आने वाले 10 सालों में अमेरिका और रूस के बाद न्यूक्लियर पावर में होगा PAK का नाम

आने वाले 10 सालों में पाकिस्तान न्यूक्लियर हथियार रखने के मामले में दुनिया के तीन सबसे बड़े देशों में अमेरिका और रुस के बाद तीसरे स्थान पर होगा. यूएस के दो बड़े विशेषज्ञों ने इस बात का दावा किया है.

Advertisement
लगातार ताकत बढ़ा रहा है पाकिस्तान लगातार ताकत बढ़ा रहा है पाकिस्तान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

आने वाले 10 सालों में पाकिस्तान न्यूक्लियर हथियार रखने के मामले में दुनिया के तीन सबसे बड़े देशों में अमेरिका और रुस के बाद तीसरे स्थान पर होगा. यूएस के दो बड़े विशेषज्ञों ने इस बात का दावा किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पाकिस्तान हर साल 20 बड़े हथियार अपने न्यूक्लियर बेड़े में शामिल कर रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान को भारत की ताकत से डर है.

Advertisement

विदेशी अखबार की रिपोर्ट में दावा
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले वर्षों में पाकिस्तान यूरेनियम के इस्तेमाल से कम असर वाले न्यूक्लियर डिवाइस तैयार कर सकता है, जिससे उसका स्टॉक मजबूत होगा.

वहीं, भारत के पास प्लूटोनियम का बड़ा स्टॉक है. इसका इस्तेमाल बड़े असर वाले न्यूक्लियर हथियार बनाने के लिए किया जाता है. हालांकि इसका ज्यादातर इस्तेमाल घरेलू न्यूक्लियर एनर्जी के लिए किया जाता है.

अपनी ताकत बढ़ा रहा है PAK
पाकिस्तान के पास फिलहाल मिसाइल जैसे 120 बड़े न्यूक्लियर हथियार हैं, जबकि इसके मुकाबले भारत के पास इनकी संख्या 100 है. पाकिस्तान अपनी ताकत बढ़ाने के लिए प्लूटोनियम उत्पादन की एक यूनिट भी स्थापित कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement