पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में फिर तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार आधी रात के बाद जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में एक बार फिर गोलीबारी की है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार आधी रात के बाद जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में एक बार फिर गोलीबारी की है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

पुलिस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया, 'पाकिस्तानी रेंजर्स ने आरएसपुरा सेक्टर के कोट्रांका इलाके स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर बिना उकसाहट गोलीबारी की. फायरिंग आधी रात के बाद 01:30 बजे शुरू हुई, जिसका बीएसएफ ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया.'

Advertisement

उन्होंने बताया, 'इलाके में आधी रात के बाद 02:30 बजे तक दोनों तरफ से गोलीबारी चलती रही. पाकिस्तान की ओर से सबसे पहले दो मोर्टार सेल दागे गए.' अधिकारी ने पुष्टि‍ की है इस दौरान भारतीय पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ है.

सात दिनों से हर दिन सीजफायर का उल्लंघन
गौरतलब है‍ कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल पिछले सात दिनों से द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहे हैं. इस कारण जम्मू, सांबा और कठुआ जिले के हजारों गांवों में लोग दहशत में हैं. सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को अपना घर और खेत छोड़कर जाना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement