पाकिस्तान की ओर से जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी

पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में शनिवार सुबह सीमा पार से फिर गोलीबारी की गई. इसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.

Advertisement

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में शनिवार सुबह सीमा पार से फिर गोलीबारी की गई. इसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार को बिना किसी उकसावे के जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

परगवाल, काना चक इलाके में फायरिंग
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार सुबह जम्मू जिले के परगवाल और काना चक इलाके में बीएसएफ की चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की.'

भारत ने भी जवाब दिया
अधिकारी ने बताया, 'उन्होंने स्वचालित हथियारों तथा भारी मशीनगनों से गोलीबारी की. हमने भी समान क्षमता के हथियारों से जवाब दिया.' दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू होने से पहले बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला इलाके में एक बम को निष्क्रिय किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement