भारत लौटे गजानंद, 36 साल से PAK की जेल में थे बंद

36 साल बाद आज हुई जयपुर के गजानंद शर्मा की वतन वापसी. गजानंद शर्मा दोपहर को वाघा बॉर्डर से भारत आए.

Advertisement
गजानंद शर्मा की हुई वतन वापसी... गजानंद शर्मा की हुई वतन वापसी...

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

पाकिस्तान की जेल में पिछले 36 साल से बंद जयपुर के गजानंद शर्मा आज अपने वतन भारत लौटे. स्वतंत्रता दिवस से ठीक दो दिन पहले गजानंद के घर में खुशी वापस लौटी है. सोमवार दोपहर गजानंद भारत आए, लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं थे इसलिए मीडिया से कुछ बात नहीं कर पाए. बता दें कि सोमवार को ही पाकिस्तान ने करीब 30 भारतीय कैदियों को रिहा किया है, इनमें 27 मछुआरे भी शामिल थे.

Advertisement

बता दें कि जयपुर में फतेह राम का टीबा नाहरगढ़ में रहने वाले 69 साल के गजानन शर्मा 36 साल पहले 1982 में लापता हो गए थे. इसी महीने अप्रैल में पाकिस्तान से भारतीय नागरिक होने के संबंध में दस्तावेज जांचने के लिए भारत सरकार के जरिए राजस्थान के गृह विभाग में सूचना आई थी.

पाकिस्तानी दस्तावेजों के अनुसार गजानंद फॉरनर्स एक्ट में वहां पर जेल में बंद थे. गजानंद शर्मा की पत्नी मक्खी देवी ने कहा कि 13 अगस्त की पति की रिहाई सुनकर बहुत खुश हैं. 7 मई 2018 को उनके जिंदा होने का पता चला था और पाकिस्तान जेल में हैं.

दस्तावेज में गजानंद के गांव का पता जयपुर जिले में सामोद स्थित महार कला गांव बताया गया है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बहुत सालों से गजानन का परिवार जयपुर के ब्रहमपुरी में रहने लगा है.

Advertisement

भारत सरकार के अनुसार गजानंद के साथ पाकिस्तान के जेल में राजस्थान की बूंदी के युवराज और अजमेर के जयसिंह की तस्दीक की फाइल भी राजस्थान सरकार के गृह विभाग को भेजी गई थी.

बता दें कि अजमेर पुलिस ने जय सिंह के परिजन नहीं मिलने का हवाला देकर फाइल वापस लौटा दी थी. लेकिन बूंदी जिले के रामपुरिया गांव के 25 साल के जुगराज की रिहाई की खबर नहीं आई है. जुगराज 5 साल से लापता था. अब जुगराज की रिहाई की उम्मीद बंधी है. जुगराज कराची जेल में बंद है और उसकी हालत सही बताई जा रही है. सरहद पार पाकिस्तान में वह घुस गया था और लाहौर से ट्रेन में झेलम जाते समय पकड़ा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement