मिसाइल परीक्षण से बिफरा पाकिस्तान, कहा- भारत को पड़ोसियों की परवाह नहीं

पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि वो भारत सभी मामलों पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने भारत के मिसाइल टेस्ट करने पर सवाल उठा दिया. जकारिया ने भारत के पनडुब्बी बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण करने को गलत कदम बताया.

Advertisement
नफीस जकारिया ने मिसाइल परीक्षण को गलत कदम बताया नफीस जकारिया ने मिसाइल परीक्षण को गलत कदम बताया

अमित कुमार दुबे

  • इस्लामाबाद,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि वो भारत सभी मामलों पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने भारत के मिसाइल टेस्ट करने पर सवाल उठा दिया. जकारिया ने भारत के पनडुब्बी बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण करने को गलत कदम बताया.

मिसाइल परीक्षण से पाकिस्तान बिफरा
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ तमाम लंबित मुद्दों को लेकर बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन उन्होंने हाल ही भारत की ओर से परमाणु संचालित पनडुब्बी बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण पर गंभीर चिंता व्यक्त की. जकारिया ने कहा कि गुपचुप तरीके से इस तरह मिसाइल परीक्षण से पड़ोसी देशों के साथ सामरिक संतुलन पर गंभीर असर पड़ता है.

Advertisement

'पड़ोसियों की भारत को फिक्र नहीं'
जकारिया की मानें तो भारत ने इस मिसाइल का हिंद महासागर में परीक्षण करके समुद्री सीमा का उल्लघंन किया है. ये पाकिस्तान के साथ-साथ परमाणु संपन्न देशों के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि भारत ने इस मिसाइल के परीक्षण से पहले पाकिस्तान को कोई सूचना नहीं दी. पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को लेकर कई देशों को सूचित किया है.

अंदरूनी मामलों पाक की दखलअंदाजी
इसके अलावा पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के अंदरूनी मामलों के दखल देने की कोशिश की है. पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल परीक्षण के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में पिछले काफी दिनों से मानवाधिकार कानूनों का उल्लघंन हो रहा है, ये गंभीर चिंता का विषय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement