पाकिस्तान ने फिर दिया भारत को झटका, ईद मिलन के लिए हुर्रियत नेताओं को भेजा न्योता

एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत से रिश्ते सुधारने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके देश के अध‍िकारी भारत को अपने तेवर दिखा रहे हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर सरताज अजीज पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर सरताज अजीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत से रिश्ते सुधारने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके देश के अध‍िकारी भारत को अपने तेवर दिखा रहे हैं. पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर सरताज अजीज के तेवर दिखाने के बाद अब पाक उच्चायुक्त ने ईद मिलन समारोह के लिए हुर्रियत नेताओं को न्योता भेजकर भारत को झटका दिया है.

Advertisement

21 जुलाई को है ईद मिलन समारोह
दिल्ली स्थ‍ित पाकिस्तान उच्चायोग में 21 जुलाई को ईद मिलन समारोह आयोजित होगा, जिसके लिए हुर्रियत नेताओं को न्योता भेजा गया है. पाकिस्तान इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि उनका अलगाववादी नेताओं के साथ मेल-जोल भारत को पसंद नहीं है, फिर भी हुर्रियत नेताओं को ईद मिलन के लिए बुलाया गया है.

भारत से और सबूत चाहिए
इससे पहले 26/11 मुंबई हमलों के केस में पाकिस्तान ने नया शगूफा छोड़ा. पड़ोसी देश के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर सरताज अजीज ने कहा है कि मुंबई हमले के मामले में उन्हें भारत से और सबूत चाहिए. इतना ही नहीं, सरताज अजीज ने यह भी कहा कि भारत अगर कश्मीर पर बात नहीं करेगा तो उससे संवाद नहीं किया जाएगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुख्य सलाहकार अजीज ने कहा कि नवाज शरीफ ने भारत से समझौता ट्रेन धमाकों पर भी और जानकारी मांगी है.

Advertisement

लखवी के वॉइस सैंपल पर भी पलटा पाकिस्तान
पाकिस्तान सरकार मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में जकी-उर-रहमान लखवी की आवाज के नमूने हासिल करने के लिए आतंकवाद निरोधी अदालत में कोई नई याचिका दायर नहीं करेगी. अभियोजन टीम के प्रमुख चौधरी अजहर ने रविवार को यह बयान दिया है.

रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की बैठक के दो दिनों बाद अजहर की यह टिप्पणी आई है. बैठक में मुंबई मामले की सुनवाई पाकिस्तान में तेज करने के तौर तरीकों पर चर्चा करने की सहमति बनी जिनमें आवाज के नमूने मुहैया कराने जैसी अतिरिक्त सूचना शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement