पाकिस्तानी उच्चायोग के ड्राइवर को भी भारत छोड़ने का आदेश, जासूसी का आरोप

पाकिस्तानी उच्चायोग के जासूसी के आरोपी दो अफसरों के ड्राइवर को भी भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. ड्राइवर को परसोना नॉन ग्रेटा करार दिया है.

Advertisement
दिल्ली में रंगे हाथों पकड़े गए थे पाक उच्चायोग के अफसर (फोटो-मुनीष पांडे) दिल्ली में रंगे हाथों पकड़े गए थे पाक उच्चायोग के अफसर (फोटो-मुनीष पांडे)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

  • पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसर पहले ही निष्कासित
  • खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए कर रहे थे जासूसी

दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के जासूसी के आरोपी दो अफसरों के ड्राइवर जावेद हुसैन को भी भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. भारत ने दोनों अफसरों के पाकिस्तानी ड्राइवर जावेद हुसैन को परसोना नॉन ग्रेटा करार दिया है. माना जा रहा है कि जावेद बुधवार सुबह भारत छोड़ देगा.

Advertisement

दो पाकिस्तानी अफसरों के ड्राइवर जावेद हुसैन को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने रविवार को रंगे हाथों पकड़ा था. भारत सरकार ने जावेद हुसैन को परसोना नॉन ग्रेटा घोषित किया है. उसे बुधवार को निष्कासित किए जाने की संभावना है. इससे पहले, आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर खान को सोमवार रात जासूसी के आरोप में भारत से पाकिस्तान भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें-जासूसी के आरोपी अफसर लौटे पाकिस्तान, 24 घंटे में भारत छोड़ने का था आदेश

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जांच के दौरान पाया कि जावेद हुसैन भी आबिद और ताहिर की जासूसी में शामिल था. इससे पहले, उसने भारतीय एजेंसियों को बताया था कि वह दिल्ली में और उसके आसपास के इलाकों में दोनों को घुमाता था. आबिद और ताहिर से पूछताछ के बाद पाकिस्तान के भक्कर के मूल निवासी 36 वर्षीय जावेद को पुलिस ने पकड़ लिया था.

Advertisement

कई अहम दस्तावेज बरामद

बता दें कि जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के अफसरों से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दोनों पाकिस्तानी अफसरों के पास से क्लासिफाइड सीक्रेट डॉक्युमेंट्स मिले हैं. बरामद डॉक्युमेंट्स सेना के मूवमेंट और डिप्लॉयमेंट से संबंधित थे.

दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आबिद और ताहिर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के मेंटर के इशारे पर इंडियन रेलवे और आर्म्ड फोर्सेस में पैसे के दम पर घुसपैठ कर रहे थे. जब दोनों को दिल्ली में मौके से पकड़ा गया तो प्लान के तहत ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे आईएसआई एजेंट जावेद ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पाक उच्चायोग की गाड़ी के शीशे भी टूट गए थे. काफी मशक्कत के बाद जावेद काबू में आया.

ये भी पढ़ें-पकड़े गए PAK उच्चायोग के अफसरों से सेना के मूवमेंट-डिप्लॉयमेंट से जुड़े दस्तावेज मिले

आबिद ने कई फर्जी पहचान पत्रों के जरिए विभिन्न विभागों में काम करने वाले लोगों को लुभाने का काम किया था. भारतीय रेलवे में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ संपर्क साधने के लिए उसने खुद को मीडियाकर्मी का भाई तक बताया. आबिद ने रेल मूवमेंट की जानकारी हासिल करने की कोशिश की. उसका असली मकसद रेलवे कर्मचारियों को लुभाना और फिर ट्रेनों के जरिये सेना की आवाजाही की जानकारी हासिल करनी थी.

Advertisement

बहरहाल, दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों के निष्कासन के बाद कम से कम 12 भारतीय सेना और सरकारी अधिकारी निगरानी में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement