गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर्स से मिले. इस मुलाकात में राजनाथ ने पाकिस्तानी रेंजरों से कहा कि सरहद पर भारत की ओर से पहली गोली कभी नहीं चलेगी. पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ डीजी से मिलने आए थे. मुलाकात के दूसरे दिन भी सीमा पर गोलीबारी का मुद्दा उठा.
फायरिंग पर पाक रेंजर्स बोले- हम हुकूमत में नहीं
सूत्रों के मुताबिक जब सीजफायर तोड़ने का मुद्दा उठा तो पाक रेंजर्स ने राजनाथ से कहा कि वे हुकूमत का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए सरहद पर होने वाली फायरिंग के बारे में कोई भरोसा नहीं दिला सकते.
दूसरे दिन इन बातों पर बनी सहमति
यह इस मुलाकात का दूसरा दिन था. इस दौरान फैसला किया गया कि ई-मेल और फोन के जरियए दोनों पक्षों के बीच बातचीत बनी रहेगी. पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ डीजी की कार से साथ-साथ इस बैठक के लिए पहुंचे.
पहले दिन यह रहा खास
पहले दिन बातचीत में सीजफायर के उल्लंघन और घुसपैठ का मुद्दा उठा. बीएसएफ के डीजी बातचीत से संतुष्ट नजर आए. शनिवार को दोनों देशों के बीच साझा समझौते पर मंजूरी हो सकती है.
aajtak.in