जम्मू: पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, 1 जवान जख्मी

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारत की ओर गोलीबार की, जिसमें सेना का 1 जवान जख्मी हो गया.

Advertisement
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारत की ओर गोलीबार की, जिसमें सेना का 1 जवान जख्मी हो गया.

पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के ही शनिवार सुबह 7.45 बजे पुंछ के हमीरपुर सेक्टर के रिहायशी इलाके की ओर फायरिंग शुरू की. इससे पहले पाकिस्तान ने इसी इलाके में बीती रात 9.50 बजे से लेकर 10.15 बजे तक लगातार गोलीबारी की थी.

Advertisement

पाकिस्तान ने UN में लगाई गुहार
पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में तेजी आई है. पाकिस्तान उल्टा इसका दोष भारत पर मढ़ता आ रहा है. पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग को लेकर अब UN में गुहार लगाई है. पाकिस्तान का दावा है कि भारत की ओर से फायरिंग में उसके नागरिक हताहत हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement