'खिलजी' रणवीर का गंगनम स्टाइल डांस, वायरल हुआ Video

पद्मावत के घूमर के बाद खलीबली गाने ने धूम मचा रखी है. लेकिन इन दिनों किसी फैन ने रणवीर सिंह के गाने में गंगनम स्टाइल गाने को मिक्स कर दिया है.

Advertisement
रणवीर सिंह-गंगनम स्टाइल रणवीर सिंह-गंगनम स्टाइल

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

पद्मावत के घूमर के बाद खलीबली गाने ने धूम मचा रखी है. लेकिन इन दिनों किसी फैन ने रणवीर सिंह के गाने में गंगनम स्टाइल गाने को मिक्स कर दिया है. हाल ही में फिल्म का एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया जिसमें खिलजी 'खली बली' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.

इस गाने के ऑरिजनल वीडियो का एक फैन ने पैरोडी वीडियो बनाया है जिसमें उसने खली बली गाने की जगह 'गंगनम स्टाइल' गाने को लगाया है. इस वीडियो को एक्टर जावेद जाफरी ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए अपने शेयर किया है.

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को खासा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म का एक नया गाना 'खली बली' रिलीज किया गया है जो पूरी तरह खिलजी यानी कि रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. फिल्म का गाना रिलीज होते के साथ है फैंस के बीच वायरल हो गया है.

'पद्मावत' के लिए रणवीर सिंह को मिला पहला अवॉर्ड, ट्विटर पर जताई खुशी

फिल्म पद्मावत देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभा रहे रणवीर सिंह को उनकी अदाकारी के लिए वाहवाही मिल रही है. एक्टर की इस परफॉर्मेंस के बिग बी भी कायल हो गए हैं. एक्टर को अमिताभ बच्चन की तरफ से प्यारा सा सरप्राइज मिला.

Advertisement

बिग बी ने एक्टर के काम की तारीफ करते हुए उनके घर पर फ्लावर्स और लेटर भिजवाए. जिसे पाकर रणवीर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने बिना देर किए बिग बी के सरप्राइज को ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा- मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement