हाउसफुल जा रहे हैं पद्मावत के शो, विदेश में भी सुपरहिट ओपनिंग?

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में फिल्म के रिकॉर्डतोड़ कमाई करने का अनुमान है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण-शाहिद कपूर दीपिका पादुकोण-शाहिद कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की तरह पद्मावत को भी 4 दिनों का लंबा हॉलीडे वीकेंड मिल रहा है. इस हफ्ते की यह सोलो रिलीज है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रिपब्लिक डे पर जहां फिल्म चल रही है, एडवांस बुकिंग में शोज हाउसफुल हैं.ओवरसीज बॉक्स ऑफिस से कुछ कलेक्शन सामने आए हैं जिसमें फिल्म की कमाई बहुत ही बेहतरीन है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 1.88 करोड़, न्यूजीलैंड में 29.99 लाख, UK में 88.08 लाख रुपए की कमाई की है.

Advertisement

ट्रेड क्सपर्ट ने फिल्म के भारत में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई करने का अनुमान लगाया है. बता दें कि पिछले साल 'टाइगर जिंदा है' ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी. सलमान की फिल्म ने शुरूआती 4 दिनों में ही करीब 151 करोड़ का बिजनेस किया था. पद्मावत का फर्स्ट डे कलेक्शन करणी सेना के प्रदर्शन की वजह से कम हो सकता है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि 3 भाषाओं में सोलो रिलीज 'पद्मावत' वीकेंड के अंत तक 'टाइगर जिंदा है' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है.

गुरुवार को भारी विरोध के बीच रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए लोगों ने बिना डरे सिनेमाघरों का रूख किया. कई सिनेमाहॉल खचाखच भरे थे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन सिनेमाहॉल्स में 50-60% लोगों की मौजूदगी दर्ज की गई. बुधवार को रखे गए पेड शोज में फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. गुरुवार को 30-35 लाख दर्शकों के फिल्म देखने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement

BO:'टाइगर जिंदा है' का बेहतरीन कलेक्शन, कमाई 280 करोड़

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा, लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता है. यह एक मास्टरपीस है. यकीनन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का रॉकिंग वीकेंड रहेगा. दूसरे ट्रेड पंडित कोमल नहाटा ने भी माना, 'पद्मावत में सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा ने पद्मावत को सबसे बड़ी हिट फिल्म होने का खिताब दिया'

मुंबई के मराठा मंदिर के मालिक मनोज देसाई ने कहा, पद्मावत के लिए थियेटर 60-70% तक फुल हैं. जो कि यह दर्शाता है कि फिल्म बड़ी हिट साबित होगी. आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी और लोग बिना डरे फिल्म का रुख करेंगे.

पेड शो से ही पद्मावत ने कमा लिए 5 करोड़, करणी सेना से नहीं डरे लोग

मूवी टाइम के सुनील गहलोत ने कहा, सुबह के शो के लिए 40-60% तक टिकट बुकिंग है. लेकिन ईवनिंग के सारे शोज हाउसफुल हैं. Inox के अभिषेक राय का कहना है कि पद्मावत को लेकर लोगों में जबरदस्त माहौल है. थियेटर में 80-90% लोगों की टिकट बुकिंग है. दिन पर दिन कलेक्शन बढ़ता ही जाएगा.

दीपिका के बाद भंसाली को धमकी, सिर काटने वाले को 51 लाख का इनाम

Advertisement

वहीं कोलकाता के डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जिबिटर्स का कहना है कि वीकेंड तक यकीनन ही फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी. सिनेपोलिस दिल्ली के बिरेंद्र अरोड़ा का कहना है कि धमकी की वजह से 40-45% बुकिंग है. लेकिन हम कॉन्फिडेंट है कि वीकेंड तक हालात सामान्य हो जाएंगे और फिल्म कमाल का बिजनेस करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement