ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE Main Exan 2019) परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजंसी (NTA) की ओर से 06 जनवरी, 2019 से 20 जनवरी, 2019 तक देशभर के 258 शहरों में किया जाएगा.
वहीं एनटीए के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- कुल 9.5 लाख उम्मीदवार इस परीक्षास में हिस्सा लेंगे. बता दें, ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) परीक्षा में करने वाले सफल परीक्षार्थी देश में स्थित NIT, IIT और CFTI में एडमिशन के योग्य होंगे.
JEE MAIN: 6 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा, कम समय में ऐेसे करें तैयारी
बता दें, जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अगले साल 6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया जाएगा. इसके अलावा 31 जनवरी परीक्षा के नजीते घोषित कर दिए जाएंगे. जेईई मेन परीक्षा में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है. इस बार 16 हजार वीं रैंक लाने पर भी उम्मीदवारों का एडमिशन हो सकेगा.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in या आप इस डायरेक्ट लिंक https://jeemain.nic.in/webinfo/Publi/Home.aspx पर भी जा सकते हैं. वहां मांगी गई जानकारी भरकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.ऐसा होगा JEE MAIN 2019 का पेपर
Paper 1 (BE/BTech) of JEE (Main) 2018: यह परीक्षा दो अलग-अलग तरीकों से आयोजित की जाएगी, पहली ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित परीक्षा), दूसरी ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर आधारित परीक्षा). (नोट: जेईई की परीक्षा आठ अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार कोई एक पाली चुन सकते हैं.)
Paper 2 (BArch/BPlanning) of JEE (Main) 2018: यह परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित परीक्षा) में आयोजित किया जाएगी.
इसके अलावा, गुजरात, दमन और दीव, और दादरा नगर हवेली में परीक्षा का आयोजन गुजराती भाषा में किया जाएगा. बाकी जगहों पर इंग्लिश और हिंदी मीडियम में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
JEE, NEET, NET में नया पैटर्न, हर परीक्षार्थी को मिलेगा अलग पेपर!
JEE Main II
पहले जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता था, जबकि अब यह परीक्षाएं दो बार होंगी. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को दो बार मौका मिलेगा. जहां जेईई मेन की पहली परीक्षा का आयोजन जनवरी के महीने में हो रहा है वहीं दूसरी परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में होगा. परीक्षा की तारीख इस प्रकार है.
आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना: 8 फरवरी से 7 मार्च 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 18 मार्च 2019
परीक्षा की तारीखें: 6 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2019
रिजल्ट: 30 अप्रैल 2019
aajtak.in