JEE MAIN: 6 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा, कम समय में ऐेसे करें तैयारी

जेईई मेन 2019 परीक्षा में कम समय बाकी रह गया है. अगर आप ये परीक्षा देने वाले हैं तो यहां पढ़ें कैसे करनी है तैयारी...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE Main Exan 2019) की परीक्षा का आयोजन अगले साल  06 जनवरी 2019 से 20 जनवरी, 2019 तक किया जाएगा. वहीं 17 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. बता इस साल जेईई की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) की ओर से किया जा रहा है.  भले ही परीक्षा में कम समय बाकी रह गया है, लेकिन जेईई की गिनती मुश्किल परीक्षा में की जाती है. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने जा रहे हैं वह ये टिप्स फॉलो कर लें. इन्हें अपनाकर आप अच्छा रिजल्ट ला सकते हैं.वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 17 दिसंबर तक एडमिट कार्ड जारी कर देगा. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nic.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

टाइम-टेबल

परीक्षा कम समय बाकी रह गया है ऐसे में  हर दिन पांच से छह घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करना शुरू कर दें.  इसी के साथ एक परफेक्ट टाइम-टेबल बनाना न भूलें. कोशि करें आपकी पढ़ाई टाइम-टेबल के अनुसार ही हो.

परीक्षा का सेलेबस

बेहतर तैयारी चाहते हैं तो सेलेबस की पूरी जानकारी रखें. सेलेबसको जानने और परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद ही आप अच्छे से तैयारी कर सकते हैं. चूंकि ये परीक्षा कंप्यूटर पर होने जा रही है, इसलिए छात्रों को इसका प्रैक्टिस करनी चाहिए. साथ ही अपनी स्पीड पर ध्यान देना चाहिए.

JEE MAIN: जारी हुए एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलो

मॉक टेस्ट

अपनी स्पीड और तैयारी कैसी चल रही है जानने के लिए नियमित मॉक टेस्ट सॉल्व करें. वहीं हल करने के बाद देखें कि आपसे कहां- कहां गलतियां हुई है और किस टॉपिक पर सुधार की ज्यादा आवश्यकता है. वहीं जब भी आप मॉक टेस्ट पेपर दें तो टाइम लिमिट का जरूर ध्यान रखें.

Advertisement

डाउट्स

नियमित रूप से अपनी डाउट्स को दूर करें. जैसे ही आपको महसूस हो कि आप किसी विषय में कमजोर हैं तो उस पर ज्यादा ध्यान दें.

NCERT

NCERT की केमेस्ट्री की किताब जरूर पढ़ें.  साथ ही जेईई के सेलेबस से संबंधित NCERT की किताबें जरूर पढ़ें.

JEE, NEET, NET में नया पैटर्न, हर परीक्षार्थी को मिलेगा अलग पेपर!

नोट्स

जो भी आप पढ़ रहे हैं उनके नोट्स बनाने न भूलें. ये सभी नोट्स परीक्षा के लास्ट दिनों में काफी काम आएंगे.

कोचिंग

अगर आप जेईई मेन के लिए कोचिंग सेंटर ज्वॉइन करने वाले हैं या कर चुके हैं तो ध्यान रहे वह आपके घर से ज्यादा दूर न हो. जिससे आने-जाने का समय बचेगा.

अपनी कमजोरी परखें

किसी भी पेपर की तैयारी करते समय इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप किस विषय में सबसे अच्छे और खराब हैं. जिसके अनुसार आप पढ़ाई करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement