रेल यात्रियों के लिए IRCTC ला रहा यह नई सुविधा, बचेंगे आपके पैसे

शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में खाना लेना या ना लेना अब पैसेंजर पर निर्भर करेगा. रेलवे इसकी अनिवार्यता खत्म करने जा रहा है. यात्री टिकट लेते समय ये बताएंगे कि वे खाना लेंगे या नहीं.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में खाना लेना या ना लेना अब पैसेंजर पर निर्भर करेगा. रेलवे इसकी अनिवार्यता खत्म करने जा रहा है. यात्री टिकट लेते समय ये बताएंगे कि वे खाना लेंगे या नहीं.

जो यात्री खाना नहीं लेंगे, उनसे टिकट के वक्त केटरिंग का पैसा नहीं लिया जाएगा. आईआरसीटीसी के मुताबिक, इसकी शुरुआत 15 जून से होगी.

चार ट्रेनों पर ट्रायल
चार ट्रेनों में इसका ट्रायल शुरू होगा. 2 शताब्दी और 2 राजधानी ट्रेनों में ये लागू किया जाएगा. निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी, नई दिल्ली-पटना राजधानी, पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी और हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस ये ट्रेनें हैं.

Advertisement

सफल होने पर सब पर लागू
ट्रेनों में अनिवार्य कैटरिंग सेवा को वैकल्पिक बनाने का ट्रायल अगर कामयाब रहता है, तो बाद में इसे अन्य शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement