आज ही के दिन 18 साल पहले पाकिस्तानी टीम पर टूटा था कुंबले का कहर...जानें कैसे

पाकिस्तान की पारी 207 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने 212 रनों से पाकिस्तान को मात दी थी. यह भारत की पाकिस्तान पर 23 टेस्ट मैचों के बाद पहली जीत थी. कुंबले से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने पारी में 10 विकेट झटके थे.

Advertisement
कुंबले ने किया था कारनामा.. कुंबले ने किया था कारनामा..

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

भारत और बांग्लादेश के टेस्ट के लिये तैयारियों में जुटे क्रिकेट फैंस के लिए 7 फरवरी का दिन याद करने वाला है. 18 साल पहले 7 फरवरी के दिन ही 1999 में भारतीय कोच अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट चटके थे. ऐसा करने वाले अनिल कुंबले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने थे.

4 फरवरी से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चले उस मुकाबले में कुंबले ने 18.2 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर कुल 10 विकेट चटके थे. उस मैच में 402 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद शानदार हुई थी, पाकिस्तानी ओपनर सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की पारी की शुरुआत शतकीय साझेदारी के साथ की थी.

Advertisement

श्रीनाथ को विकेट ना लेने को कहा
कुंबले ने सबसे पहले अफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके. जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरी एंड से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद फेंके ताकि उन्हें विकेट ना मिले और कुंबले विकेट मिल सके. उन्होंने पूरी पारी में कुल 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे.

पाकिस्तान की पारी 207 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने 212 रनों से पाकिस्तान को मात दी थी. यह भारत की पाकिस्तान पर 23 टेस्ट मैचों के बाद पहली जीत थी. कुंबले से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने पारी में 10 विकेट झटके थे.

जानें कैसे पत्तों की तरह बिखर गई थी पाकिस्तानी टीम

Advertisement

101 - 1 शाहिद अफरीदी कुंबले ने विकेटकीपर मोंगिया के हाथों कैच करवाया.

101 - 2 इजाज अहमद को पहली पर गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा

115 - 3 इंजमाम उल हक को मात्र 6 रन पर बोल्ड किया.

115 - 4 युसुफ योहाना को पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा

127 - 5 मोइन खान को गांगुली के हाथों कैच करवाया.

128 - 6 सईद अनवर को 69 रनों पर लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया.

186 - 7 सईम मलिक को 15 रनों पर बोल्ड किया.

198 - 8 मुश्ताक अहमद को द्रविड के हाथों कैच आउट किया.

198 - 9 सक्लैन मुश्ताक को पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा

207 - 10 वसीम अकरम को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement