मदर्स डे: एक छोटे से बच्चे की 'फर्स्ट डेट'

एक बच्चे की पहली दोस्त, गाइड, फिलॉस्फर, टीचर और पहला प्यार उसकी मां होती है. मां और बच्चे के बीच रिश्ता कुछ ऐसा होता है कि अपनी खुशी या दुख मां तक पहुंचाने के लिए बच्चे को लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ती है

Advertisement
मदर्स डे स्पेशल मदर्स डे स्पेशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2014,
  • अपडेटेड 5:02 AM IST

एक बच्चे की पहली दोस्त, गाइड, फिलॉस्फर, टीचर और पहला प्यार उसकी मां होती है. मां और बच्चे के बीच रिश्ता कुछ ऐसा होता है कि अपनी खुशी या दुख मां तक पहुंचाने के लिए बच्चे को लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ती है.

बच्चे के लिए मां के निस्वार्थ प्यार की बराबरी दुनिया की कोई दौलत नहीं कर सकती. सुबह से लेकर रात तक वो अपने बच्चे को बेस्ट देने की कोशिश में जुटी रहती है. इन्हीं सब वजहों से एक मां अपने बच्चे के लिए सुपरस्टार होती है.

Advertisement

'मदर्स डे' के खास मौके पर देखिए 'My Little Boy's First Date' इस वीडियो को देखकर कहीं न कहीं आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement