केजरीवाल सरकार को दी सलाह, दूल्हा और दुल्हन की गाड़ियों को ऑड-इवन से मिले छूट

अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय सार्वजनिक सलाह मशविरा कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें ऑड-इवन योजना के दूसरे चरण पर जनता की राय मांगी गई. ज्यादातर लोगों ने इस योजना को दोबारा लागू करने का समर्थन किया.

Advertisement
फिर लागू होगी ऑड-इवन योजना फिर लागू होगी ऑड-इवन योजना

सना जैदी / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

ऑड-इवन कार योजना पर रविवार को खत्म हुए सार्वजनिक सलाह मशविरा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के एक निवासी ने 'आप सरकार' को सुझाव दिया कि जब इस योजना का दूसरा चरण लागू किया जाए तो दूल्हा और दुल्हन को लेकर जाने वाले वाहनों को इससे छूट दी जाए.

अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय सार्वजनिक सलाह मशविरा कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें ऑड-इवन योजना के दूसरे चरण पर जनता की राय मांगी गई. पश्चिम विनोद नगर में निवासी सत्यदेव भंडारी ने रविवार को एक कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सलाह दी कि दिल्ली सरकार दूल्हा-दुल्हन को लेकर जाने वाले वाहनों को छूट दे. हालांकि ज्यादातर लोगों ने इस योजना को दोबारा लागू करने का समर्थन किया.

Advertisement

दरअसल सत्यदेव के बेटे की शादी उत्तराखंड की एक लड़की से जल्द होने वाली है. इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने यह सुझाव दिया. इन बैठकों में ज्यादातर लोगों ने ऑड-इवन योजना का समर्थन किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस योजना के अगले चरण के लिए सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement