पिछले साल दिसंबर में बैंकॉक में पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नसीर खान जंजुआ से सीक्रेट मीटिंग के बाद भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने इस साल जनवरी में भी उनसे पेरिस में मुलाकात की है.
बताया जा रहा है कि डोभाल जनवरी के दूसरे सप्ताह में जब फ्रांस के दौरे पर गए तभी उन्होंने जंजुआ से मुलाकात की. यह मुलाकात 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के ठीक बाद हुई थी. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का हाथ था.
'डोभाल ने वार्ता से पहले कार्रवाई के लिए कहा था'
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डोभाल और जंजुआ की मुलाकात से पहले ही भारत ने पठानकोट हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत जुटा लिए थे. डोभाल ने मुलाकात के दौरान कहा था कि विदेश सचिव स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी.
बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल पठानकोट हमले के बाद से लगातार अपने पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जंजुआ और वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संपर्क में हैं.
ब्रजेश मिश्र