खुफिया एजेंसियों की ओर से पांच दिन पहले इनपुट मिलने के बावजूद पठानकोट में हुए आतंकी हमले को रोकने में नाकाम रही पंजाब सरकार से गृह मंत्रालय ने जवाब तलब किया है. मंत्रालय ने अगले 24 घंटे में सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
वहीं, देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जांजुआ से बात की और पठानकोट हमले के मामले में जरूरी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि पठानकोट हमले के बाद सरकार पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रही है. एयरबेस पर हमले के खिलाफ ऑपरेशन खत्म होने और उसकी समीक्षा के बाद ही पाकिस्तान से बातचीत पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
पाकिस्तान का अगला कदम तय करेगा रुख
दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच 14-15 जनवरी को बातचीत प्रस्तावित है. हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग से पहले एनएसए स्तर की बातचीत होगी. जिसमें पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. भारत ने पठानकोट हमले में पाकिस्तान का कनेक्शन होने के सबूत वहां की सरकार को दिए हैं. पाकिस्तानी सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई पर ही दोनों देशों के बीच बातचीत की दिशा तय होगी.
गृह मंत्री राजनाथ से मिले डोभाल
एनएसए अजीत डोभाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और पठानकोट एयरबेस में जारी ऑपरेशन को लेकर चर्चा की. उन्होंने पाकिस्तानी एनएसए से बातचीत का जिक्र भी किया. जिसमें बताया गया कि उन्होंने आतंकी हमले के हैंडलर और उन फोन नंबरों का जिक्र भी किया जिनका इस्तेमाल हमले के लिए योजना बनाने में किया गया.
NIA के डीजी शरत कुमार ने दी जानकारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीजी शरत कुमार ने आज तक से बातचीत में कहा कि पठानकोट आतंकी हमले के मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. फोन कॉल्स से जो बातें इंटरसेप्ट हुई हैं उससे साफ-साफ इशारा पाकिस्तान की ओर है. आतंकी लगातार हैंडलर से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'हम आतंकियों के डीएनए सैंपल ले रहे हैं जो आगे चलकर काम आएंगे.' डीजी ने यह भी कहा कि वह बुधवार को पठानकोट जाएंगे. हालांकि गुरदासपुर के एसपी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
इस घटनाक्रम से जुड़े तथ्य
खबरें
1- पठानकोट: चार आतंकी ढेर, एयरबेस के 14 किलोमीटर के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
2- पठानकोट एयरबेस पर हमलाः भारत-PAK रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा?
3- एयरफोर्स का आतंकियों की संख्या बताने से इनकार
4- पठानकोट टेरर कॉलः आतंकी ने PAK में बैठी मां से फोन पर कहा- फिदायीन मिशन पर हूं
5- आतंकी हमले के बाद पठानकोट-जम्मू राजमार्ग बंद, कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी
6- PAK के बहावलपुर से आए थे आतंकी, गुरदासपुर SP के हाथ से निकले
वीडियो
1- पठानकोट हमला: एयरफोर्स ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
2- पठानकोट हमलाः शहीद कमांडो गुरसेवक को सैन्य सम्मान
3- पठानकोट हमलाः पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गुरसेवक
4- पठानकोट हमलाः आतंकियों ने फिर शुरू की गोलीबारी
गैलरी
1- पठानकोट में हुए आतंकी हमले की EXCLUSIVE तस्वीरें
2- तस्वीरें: 26/11 के बाद सबसे बड़ा ऑपरेशन
ब्रजेश मिश्र