नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग लगातार चल रही है. नॉर्थ कोरिया लगातार हाइड्रोजन बम की धमकी भी देता रहता है, लगभग पूरी दुनिया नॉर्थ कोरिया को ऐसी हरकतें ना करने को कह रहा है.
लेकिन नॉर्थ कोरिया की ओर से अब बयान आया है कि उसकी धमकियों को हल्के में ना लिया जाए. अंग्रेजी अखबार CNN के अनुसार, एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारी चेतावनी को कोई हल्के में नहीं लें, हमने पहले भी जो कहा है वो किया है. न्यूयॉर्क दौरे के दौरान नॉर्थ कोरिया के एक अधिकारी ने कहा कि हम जल्द ही हाइड्रोजन बम का टेस्ट जरूर करेंगे.
इससे पहले खबर थी कि अमेरिका समेत संयुक्त राष्ट्र की तमाम पाबंदियों और चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया अब परमाणु हथियारों के साथ ही जैविक हथियार (biological weapons) विकसित कर रहा है. उत्तर कोरिया के बीमारी बम के जखीरा ने दुनिया भर के लिए एक और चिंता बढ़ा दी है. अमेरिकी थिंकटैंक बेल्फर सेंटर (Belfer Centre) की रिपोर्ट में इसको लेकर आगाह किया गया है.
पिछले छह महीनों में नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं और ऐसे किसी भी वक्त जंग छिड़ने की आशंका लगातार बनी हुई है. इसी साल मई में किम जोंग उन ने जापान को चेतावनी दी थी कि परमाणु हमले से वे जापान को केक के टुकड़ों की तरह काट देंगे. इसके बाद जुलाई में नॉर्थ कोरिया ने ब्लैस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था.
मोहित ग्रोवर