बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से

बिहार में अगले माह से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. 12 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा.

Advertisement
पहले चरण के लिए नामांकन आज से पहले चरण के लिए नामांकन आज से

aajtak.in

  • पटना,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

बिहार में अगले माह से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. 12 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा.

पहले चरण में 10 जिलों की 49 विधानसभा सीटों में 12 अक्टूबर को मतदान होना है . इस चरण में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा व जमुई जिले में चुनाव होंगे. इस चरण की 49 सीटों में से 34 महागठबंधन के पास, जबकि 14 भाजपा व एक भाकपा के पास है.

चुनाव आयोग ने राज्य में पांच चरणों में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच चुनाव कराने का ऐलान किया है. जबकि 8 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

38 में से 29 जिले नक्सल प्रभावित
चुनाव आयोग के अनुसार ज्य में 38 में से 29 जिले नक्सल प्रभावित हैं. अवैध हथि‍यार और अवैध शराब रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी सीटों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. मतदाताओं की सुविधा के लिए EVM में उम्मीदवारों की तस्वीर भी लगी होगी. चुनाव से पहले सभी शस्त्र निगरानी में जमा करवाए जाएंगे. हर विधानसभा में दो मॉडल मतदान केंद्र होंगे.

साल 2010 में छह चरणों में हुए थे चुनाव

गौरतलब है कि 2010 में बिहार में छह चरणों में बिहार चुनाव को संपन्न कराया गया था. 11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक छह चरणों में वोट डाले गए थे. बिहार में विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है इसलिए 29 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन जरूरी है.

सत्ताधारी नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद की आरजेडी के साथ कांग्रेस ने मिलकर महागठंबधन तैयार किया है. इसका सीधा मुकाबला बीजेपी नीत एनडीए से होगा. एनडीए में राम विलास पासवान की एलजेपी, जीतन राम मांझी की 'हम' और आरएलएसपी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement