नोएडा: अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

यूपी के नोएडा में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश एक नाले से बरामद की गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि लाश आठ से दस दिन पुरानी लग रही है. अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

यूपी के नोएडा में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश एक नाले से बरामद की गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि लाश आठ से दस दिन पुरानी लग रही है. अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है.

घटना नोएडा के सेक्टर 63 की है. जहां शनिवार की दोपहर ई-रिक्शा चालक रवि ने एक नाले में महिला की लाश पड़ी हुई देखी. उसने आस-पास के लोगों को इस बारे में बताया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

अब पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है. हालत देखकर लग रहा है कि लाश 8 से 10 दिन पुरानी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

लाशों का डंपिंग ग्राउंड

गौरतलब है कि नोएडा एक बार फिर से अज्ञात शवों का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है. मालूम हो कि कुछ वर्ष पहले तक नोएडा के सीमावर्ती इलाकों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आए दिन अज्ञात शव मिलते थे. इनमें कई ऐसे शव भी थे, जिनकी हत्या दिल्ली या दूसरे किसी शहर में कर यहां फेंका गया था.

हालांकि एक्सप्रेस-वे समेत सीमावर्ती इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगने और चौकसी बढ़ने के बाद अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थम गया था. अब एक बार फिर शहर में लगातार अज्ञात शव मिलने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement