नोएडाः LED बल्ब की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 की मौत

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बूझाने के लिए मौके पर पहुंच गई. इस दौरान आग में जल जाने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है

परवेज़ सागर

  • नोएडा,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बूझाने के लिए मौके पर पहुंच गई. इस दौरान आग में जल जाने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है.

नोएडा के सेक्टर 11 में एलईडी बल्ब बनाने के एक बड़ी फैक्ट्री है. बुधवार को दोपहर के बाद अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कई वर्कर फेक्ट्री में काम कर रहे थे. आग लगते ही वहां अफरा तफरा फैल गई.

Advertisement

वर्कर फैक्ट्री से जान बचाकर बाहर की तरफ भागने लगे. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और बामुश्किल आग पर काबू पाया.

आग बुझ जाने के बाद फैक्ट्री के अंदर से 6 शव बरामद हुए हैं. अभी तक मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिए हैं.

फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि आग लगने से बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अब पूरे मामले की छानबीन चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement