पटना के अस्पताल में दिखी कोरोना मरीजों की बदहाली, सुप्रीटेंडेंट का तबादला

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम NMCH आई थी और यहां पूरे हालात का जायजा लिया था. इस दौरान टीम ने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से बातकर स्वास्थ्य इंतजामों का फीडबैक लिया था.

Advertisement
पटना का NMCH अस्पताल (फोटो- पीटीआई) पटना का NMCH अस्पताल (फोटो- पीटीआई)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST

  • NHCH पटना के अधीक्षक का तबादला
  • अस्पताल में बदइंतजामी की आई थी खबर
  • बिहार में थम नहीं रहा कोरोना का संक्रमण
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में कोरोना मरीजों की जिल्लत की तस्वीर सामने आने के बाद बिहार सरकार ने NMCH पटना के अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा का तबादला कर दिया है. एनएमसीएम की बदहाली की खबर आजतक पर भी दिखाई गई थी. इसके बाद एक्शन लेते हुए सरकार ने अस्पताल के अधीक्षक का तबादला कर दिया है.

NMCH बिहार का कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल है. इस लिहाज से यहां मरीजों के लिए चाक चौबंद इंतजाम की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस अस्पताल की तस्वीर काफी भयावह आई है.

Advertisement

यहां पर न मरीजों को बेड मिल पा रहा है, न ही यहां आसानी से उनकी भर्ती हो रही है. अंजलि नाम की एक महिला ने बताया कि उनके पति कोविड-19 के मरीज हैं. दानापुर से रेफर होकर उन्हें एंबुलेंस से एनएमसीएच लाया गया है, लेकिन यहां न तो एंबुलेंस में ऑक्सीजन है और न यहां बेड मिल रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इन कुव्यवस्थाओं के बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल के अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा का ही तबादला कर दिया है. माना जा रहा है अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था की वजह से इनका ट्रांसफर किया गया है, लेकिन एक थ्योरी यह भी है कि अस्पताल अधीक्षक ने केंद्रीय टीम के सामने अस्पताल की कमियों को उजागर किया था, इसलिए ये गाज उन पर गिरी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम NMCH आई थी और यहां पूरे हालात का जायजा लिया था. इस दौरान टीम ने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से बातकर स्वास्थ्य इंतजामों का फीडबैक लिया था. बाद में केंद्र की टीम ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी मुलाकात की थी. इसके 48 घंटे बाद ही NMCH के अधीक्षक का तबादला कर दिया गया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि NMCH में कोरोना मरीजों से मूलभूत सुविधाओं के किल्लत की शिकायत की है. मरीजों का कहना है कि यहां डॉक्टरों के पास तक पीपीई किट नहीं है. बेड की दिक्कत है और मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement