'बिग बॉस' के सीजन 10 में जहां एक ओर बीबी कॉल सेंटर टास्क के दौरान बानी और लोपा मुद्रा के बीच झगड़ा होता है तो वहीं इस एपीसोड में सबसे दिलचस्प ये देखने को मिलती है कि नितिभा और मनवीर के बीच नजदीकियां बढ़ रही होती हैं. हालांकि आज के एपिसोड में नीतिभा कौल शो से बाहर हो जाएंगी.
मनवीर को मिला 'बिग बॉस' के ग्रैंड फिनाले का टिकट
नितिभा और मनवीर के बीच पहले काफी लड़ाइयां हो रहीं थी लेकिन हाल के एपिसोड में दोनों आपस की मिसअंडरस्टैडिंग को शॉर्ट आउट करते दिखे थे. इनता ही दोनों के बीच प्यार भरी बातों का सिलसिला भी चल निकला था. नितिभा और मनवीर के बीच थोड़ी नजदीकियां बढ़ी ही थीं कि ब्रेकिंग आई है कि अब नितिभा को बाहर निकाल दिया गया है.
Bigg boss 10: क्या बढ़ रही हैं मनवीर और नितिभा में नजदिकियां, एक ही कंबल में आए नजर?
एक रिपोर्ट के मुताबिक नितिभा कॉल को आज बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया है. नितिभा का इवेक्शन मनवीर के लिए काफी शॉकिंग साबित हो सकता है.
बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर लगातार इन दोनों के बारे में टवीट किए जा रहे थे.
वन्दना यादव