'बिग बॉस' के घर अब तक मनु और मोनालिसा के रोमांस के चर्चे ही आपने सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं घर में और एक नए कपल की ओर इशारा मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं नितिभा और मनवीर की. इन दिनों दोनों कंटेस्टेंट में नजदीकियां बढ़ रही हैं.
इन दिनों कई दफा मनवीर और नितिभा को एक दूसरे के साथ समय बिताते और एक दूसरे की बात पर सहमती जताते देखा जा सकता है. यही नहीं बीते एपिसोड में मनु और मोनालिसा को गार्डन एरिया में बैठे इस बारे में बात करते हुए भी दिखाया गया था, जिसमें मनु और मोनालिसा इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे नितिभा मनवीर के साथ आकर उनके कंबल में लेट गईं. मनु ने मोना से यह भी कहा कि वह पूरा दिन घर के बाकी सदस्यों के साथ समय बिताती हैं लेकिन रात होते ही अचानक हमारे पास आकर बैठ जाती हैं. मनु ने नितिभा के इस बर्ताव के बारे में यह भी कहा कि कहीं ये नितिभा का कोई नया गेम प्लान तो नहीं....
खैर ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही साफ हो पाएगा कि क्या वाकई ये नितिभा या मनवीर का कोई गेम प्लान है या फिर दोनों सच में एक दूसरे की कंपनी को पसंद करने लगे हैं.
पूजा बजाज