Bigg boss 10: क्या बढ़ रही हैं मनवीर और नितिभा में नजदिकियां, एक ही कंबल में आए नजर?

बिग बॉस के कंटेस्टेंट नितिभा और मनवीर क्या होंगे घर के अगले कपल क्योंकि दोनों में बढ़ रही हैं नज‍दीकियां? 

Advertisement
बिग बॉस 10 बिग बॉस 10

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

'बिग बॉस' के घर अब तक मनु और मोनालिसा के रोमांस के चर्चे ही आपने सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं घर में और एक नए कपल की ओर इशारा मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं नितिभा और मनवीर की. इन दिनों दोनों कंटेस्टेंट में नजदीकियां बढ़ रही हैं.

इन दिनों कई दफा मनवीर और नितिभा को एक दूसरे के साथ समय बिताते और एक दूसरे की बात पर सहम‍ती जताते देखा जा सकता है. यही नहीं बीते एपिसोड में मनु और मोनालिसा को गार्डन एरिया में बैठे इस बारे में बात करते हुए भी दिखाया गया था, जिसमें मनु और मोनालिसा इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे नितिभा मनवीर के साथ आकर उनके कंबल में लेट गईं. मनु ने मोना से यह भी कहा कि वह पूरा दिन घर के बाकी सदस्यों के साथ समय बिताती हैं लेकिन रात होते ही अचानक हमारे पास आकर बैठ जाती हैं. मनु ने नितिभा के इस बर्ताव के बारे में यह भी कहा कि कहीं ये नितिभा का कोई नया गेम प्लान तो नहीं....

Advertisement

खैर ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही साफ हो पाएगा कि क्या वाकई ये नितिभा या मनवीर का कोई गेम प्लान है या फिर दोनों सच में एक दूसरे की कंपनी को पसंद करने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement