निशिकांत कामत की वो 5 फिल्में जिन्होंने उन्हें दिया इंडस्ट्री में नाम और सम्मान

निशिकांत कामत के जाने से फिल्म जगत में एक सूनापन पैदा हो गया है. उन्हें उनके निर्देशन में बनी कुछ शानदार फिल्मों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की 5 शानदार फिल्मों पर जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.

Advertisement
निशिकांत कामत निशिकांत कामत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

कोरोना काल में देश और दुनिया को जो नुकसान हो रहा है उससे अलग मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए भी लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. हाल ही में दिग्गज शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया था. मशहूर क्लासिकल सिंगर पंडित जसराज भी नहीं रहे. इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी एक बुरी खबर ने सभी का दिल तोड़ कर रख दिया. मदारी और दृश्यम जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक निशिकांत कामत का भी सोमवार को निधन हो गया. वे 50 साल के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की पुष्टि एक्टर अजय देवगन ने की.

Advertisement

उनके जाने से फिल्म जगत में एक सूनापन पैदा हो गया है. उन्हें उनके निर्देशन में बनी कुछ शानदार फिल्मों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की 5 शानदार फिल्मों पर जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.

1- मुंबई मेरी जान- साल 2008 में आई इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक बम ब्लास्ट का असर आम नागरिकों पर होता है. कैसे कुछ नापाक गुटों द्वारा रची साजिश का शिकार मासूम जनता हो जाती है और किस तरह से हिंदू-मुस्लिम के बीच में भेद पैदा होता है. किस तरह एक इंसान ही दूसरे मजहब के इंसान को नादानी में अपना दुश्मन मान बैठता है और भेद-भाव, ऊंच-नीच की भावना मन में जाग जाती है. कहानी में कई सारे दृष्टिकोणों को एक साथ बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया था और जीवन की कड़वी सच्चाइयों को दिखाया गया था. फिल्म में के के मेनन, इरफान खान, आर माधवन, सोहा अली खान, और परेश रावल ने शानदार एक्टिंग की थी और इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.

Advertisement

सड़क 2 में इस एक्टर ने निभाया विलेन का किरदार, कहा- ‘बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा’

2- फोर्स- (2011)- फोर्स साल 2011 में आई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें अधिकतर स्टंट्स रियल में किए गए थे. फिल्म में बॉलीवुड के दो सबसे फिट एक्टर विद्युत जामवाल और जॉन अब्राहम के बीच में एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले थे और इसी वजह से इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और राज बब्बर भी अहम रोल में थे.

दृश्यम, मदारी डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

3- लय भारी- (2014) लय भारी फिल्म निशिकांत कामत और एक्टर रितेश देशमुख के करियर के लिहाज से बेहद अहम थी. इस फिल्म के जरिए ही रितेश देशमुख ने मराठी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था. फिल्म को मराठी सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक माना जाता है. ये साल 2014 में मराठी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही थी.

सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह

4- दृश्यम- (2015) अजय देवगन की इस फिल्म को भला कौन भूल सकता है. सस्पेंस का रोलर कोस्टर ये फिल्म आज भी लोग बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के बीच टक्कर देखने को मिली थी. इसकी कहानी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता भी अहम रोल में नजर आई थीं. इसको काफी अच्छी रेटिंग्स मिली थीं और इसके गानों को भी काफी पसंद किया गया था.

5- मदारी- (2016) सिस्टम के झोल और करप्शन की मार झेलता एक आम आदमी जब किसी अपने को एक हादसे में खो देता है तो उसके अंदर का आक्रोश कितना खतरनाक हो सकता है ये इस फिल्म के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई थी. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में इरफान खान एक कॉमन मैन की भूमिका में रहते हैं जो एक हादसे में अपने बेटे को खोने के बाद बेकाबू हो जाते हैं. वे एक बड़े मंत्री के बेटे को किडनैप कर लेते हैं और समाज के सामने भ्रष्ट नेता की सच्चाई लाने के लिए एक चाल चलते हैं. उसी के इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी को फिल्माया गया. फिल्म में इरफान खान के शानदार अभिनय की सभी ने तारीफ की और इसके गानों को भी खूब पसंद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement