नागिन 4 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, बृंदा की मां मान्यता की होगी मौत

बता दें कि शो में सायंतनी घोष निया शर्मा की मां के किरदार में हैं. निया शर्मा अपनी मां का बदला पारीख परिवार से ले रही हैं.

Advertisement
सायंतनी घोष सायंतनी घोष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

नागिन 4 को हिट बनाने के लिए एकता कपूर कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वो एक के बाद एक ट्विस्ट शो में ला रही हैं. बीतें दिनों खबरें आई थी की शो से जैस्मिन भसीन का कैरेक्टर खत्म कर दिया गया है. अब सायंतनी घोष का कैरेक्टर भी शो से खत्म होने जा रहा है.

नागिन से खत्म होगा सायंतनी का कैरेक्टर

Advertisement

खुद सायंतनी ने इस खबर को कंफर्म किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सायंतनी ने कहा- हां, मेरा कैरेक्टर खत्म होने जा रहा है. नागिन शो के लिए अपनी ऑडियंस को कनेक्ट करने के लिए नए प्वॉइन्ट्स इंट्रोड्यूस करने पड़ते हैं. इसलिए क्रिएटिव टीम ने ये निश्चित किया है कि वो मेरे कैरेक्टर को मार कर देंगे ताकि शो में कुछ नया ट्विस्ट लाया जा सके.

क्या पैसों के लिए आकांक्षा पुरी पर डिपेंडेंट रहते थे पारस छाबड़ा? एक्टर ने दिया जवाब

मास्क लगाए दिल्ली पहुंची ताहिरा, बोलीं- हमारी धरती को क्या हो रहा है?

आगे सायंतनी ने कहा- किसी भी शो से अलग होना कभी भी आसान नहीं होता है. एक आर्टिस्ट के तौर पर आप बुरा फील करते हैं. लेकिन ये ही इस इंडस्ट्री का नेचर है. कोई भी कैरेक्टर शो से बड़ा नहीं है. हालांकि, शो अच्छा कर रहा है लेकिन पिछले सीजन के मुकाबले डाउन है. मेरे 15 साल के एक्सपीरियंस में मैंने ये सीखा है कि टीवी शो रेटिंग से चलते हैं. उम्मीद करती हूं कि मेरे कैरेक्टर की मौत शो के लिए अच्छा काम करे.

Advertisement

बता दें कि शो में सायंतनी घोष निया शर्मा की मां के किरदार में हैं. निया शर्मा अपनी मां का बदला पारीख परिवार से ले रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शो में सायंतनी के किरदार की मौत के बाद कौन-सा मोड़ आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement