कश्मीर में हुर्रियत नेताओं की टेरर फंडिंग पर 'आज तक' के खुलासे के बाद दर्ज NIA की FIR में हाफिज सईद के साथ महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी का भी नाम है. जांच एजेंसी का दावा है कि आसिया पैसा देकर महिला पत्थरबाजों को तैयार करती है.
कश्मीर में PAK की टेरर फंडिंग
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए हुर्रियत नेताओं की फंडिंग मामले में एफआईआर दर्ज की है. हुर्रियत नेताओं को हाफिज मोहम्मद सईद और अन्य पाकिस्तान आधारित आतंकी एजेंसियों द्वारा कश्मीर में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, स्कूल व सरकारी इमारत को जलाने के लिए फंड मुहैया कराया जाता है. इसका खुलासा खुद हुर्रियत नेताओं ने 'आज तक' के स्टिंग में किया था.
हवाला के जरिए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को मिल रहा धन
FIR में कहा गया है कि केंद्र सरकार से सूचना मिली है कि हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकी संगठनों की मिलीभगत से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कई गैरकानूनी और हवाला चैनल के जरिए पैसे ले रहा है, जिसका इस्तेमाल कश्मीर घाटी को अशांत बनाए रखने के लिए होता है.
स्कूली छात्राओं को बहकाती है अंद्राबी
सूत्रों से पता चला है कि अलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी के नेतृत्व में महिलाओं की एक टीम स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को बहकाती है. एजेंसी का मानना है कि पत्थरबाजी में छात्राओं को शामिल करने के लिए इन महिलाओं को पैसे दिए जाते हैं.
जांच एजेंसी के FIR में हाफिज सईद, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सदस्य, हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और दुख्तरान-ए-मिल्लत को आरोपी बताया गया है.
सुरभि गुप्ता / कमलजीत संधू