टेरर फंडिंग: NIA ने आज फिर बिट्टा कराटे समेत सात को पूछताछ के लिए बुलाया

जम्मू-कश्मीर में अशांति बनाए रखने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग को लेकर 'आज तक' के स्टिंग के बाद से शुरू हुई जांच-पड़ताल चल रही है. इस सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज फिर छह व्यक्तियों को सवाल-जवाब के लिए बुलाया.

Advertisement
एनआईए की पू्छताछ एनआईए की पू्छताछ

जितेंद्र बहादुर सिंह / सुरभि गुप्ता

  • श्रीनगर,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

जम्मू-कश्मीर में अशांति बनाए रखने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग को लेकर 'आज तक' के स्टिंग के बाद से शुरू हुई जांच-पड़ताल चल रही है. इस सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज फिर छह और व्यक्तियों को सवाल-जवाब के लिए बुलाया है, जिनमें व्यापारी और अलगाववादी शामिल हैं. इन लोगों से NIA की पूछताछ जारी है. वहीं पहले से जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है.

Advertisement

NIA श्रीनगर में मोहम्मद सुल्तान, अल्ताफ फंटूश, पीर सैफुल्ला, बिट्टा कराटे, जहूर वटाली, तारीक खान, जहूर खान से पू्छताछ कर रही है.

अलगाववादियों के खिलाफ एनआईए की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. NIA सूत्रों से जानकारी मिली है कि जब NIA की टीम हुर्रियत नेताओं के यहां छाप मारने के लिए रविवार के दिन गई थी, तो पता चला कि एक बैग भर के कई दस्तावेज हुर्रियत के नेताओं ने जला दिए थे.

NIA सूत्रों के मुताबिक शनिवार को कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज NIA ने हुर्रियत नेताओं के यहां से जब्त किए थे. टेरर फंडिंग के मामले कश्मीर में टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच चल रही है. एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से विदेशी मुद्रा सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement