अनुष्का स्टारर 'NH10' का नया गाना 'मैं जो' रिलीज

अनुष्का और नील भूपलम स्टारर फिल्म 'NH 10' का नया गाना 'मैं जो' रिलीज हो चुका है. इस गाने को अनुष्का ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

अनुष्का और नील भूपलम स्टारर फिल्म 'NH 10' का नया गाना 'मैं जो' रिलीज हो चुका है. इस गाने को अनुष्का ने ट्विटर पर शेयर किया है.

अनुष्का ने इस गाने के बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि यह उनका फेवरेट सॉन्ग है. फिल्म के इस रोमांटिक गाने को गाया है नयनतारा भटकल और सवेरा मेहता ने. इस गाने को संगीत दिया है आयुष श्रेष्ठ और सवेरा मेहता ने. इसके अलावा गाने के बोल लिखे हैं मनोज तपाडिया ने. इस गाने में अनुष्का और भूपलम की हैप्पी मैरिड लाइफ की झलकियां दिखाई गई हैं इसके साथ फिल्म में उनके साथ होने वाले हादसे के कुछ सीन्स को भी गाने के वीडियो में जगह दी गई है. डायरेक्टर नवदीप सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म इस साल 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

देखें फिल्म 'NH10' का नया गाना 'मैं जो'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement