लॉकडाउन में हम पर क्या-क्या बीती, लेकर आ रहा है होम स्टोरीज, 12 जून रिलीज

लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद नेटफ्ल‍िक्स 'होम स्टोरीज' लेकर आया है. यह चार अलग-अलग कहानियां हैं जिनका मुख्य विषय लॉकडाउन है. यह यूट्यूब स्पेशल 12 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
होम स्टोरीज होम स्टोरीज

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

लॉकडाउन का सफर कई लोगों के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था. वहीं कुछ लोगों के लिए यह एक सुहाना अनुभव भी था. इस दौरान देश और दुनिया के हर घर में कोई ना कोई कहानी जरूर बनी, बस फर्क इतना है कि वह रियल लाइफ की सच्चाई थी जो पर्दे पर नहीं आ सकती. पर कैसा होगा अगर इन कहानियों के छोटे-छोटे हिस्सों को कैमरे की नजर से देखा जाए तो? जी हां, लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद नेटफ्ल‍िक्स 'होम स्टोरीज' लेकर आया है.

Advertisement

नेटफ्ल‍िक्स ने होम स्टोरीज का पोस्टर साझा कर बताया कि यह 12 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा. कैप्शन में लिखा- 'खाली सड़कों, बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है'. इसका ट्रेलर जारी हो चुका है. होम स्टोरीज में 4 अलग-अलग कहानियां है. पहली कहानी का नाम आउट विद इट, दूसरी का विल यू बी माई क्वारनटीन, तीसरी का डिलीवर‍िंग स्माईल्स और चौथी कहानी का नाम वेब ने बना दी जोड़ी है. सभी में लॉकडाउन मुख्य विषय है.

होम स्टोरीज ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है. इसमें एक किरदार अकेले अपने घर में रह रहे लड़के की है, दूसरी कहानी एक प्यार करने वाले कपल की है, तीसरी कहानी एक ऐसे पेरेंट्स की है जिनकी बेटी की शादी लॉकडाउन में फंसी हुई है, और चौथी कहानी लॉकडाउन में होम डिलीवरी देने वाले लड़के की है.

Advertisement

इंस्टा पर अपनी टॉपलेस फोटो के डिलीट होने से नाराज बेनाफ्शा सूनावाला, की शिकायत

गुलाबो सिताबो रिव्यू: लखनऊ के टुंडे कबाबों जैसे स्वाद वाली दो शेख चिल्लियों की कहानी

ट्रेलर में चारों कहानियों की झलक दिखाई गई है, जिसमें डर के साथ-साथ उम्मीद भी नजर आती है. देखना मजेदार होगा कि यह यूट्यूब स्पेशल लॉकडाउन से कैसे रिलेट करती है. हर कास्ट और उनकी पर‍िस्थ‍ित‍ि कैसे लॉकडाउन को जस्ट‍िफाई करती है? यह यूट्यूब स्पेशल आज यानी 12 जून को रिलीज हो रही है. इसमें अपूर्वा अरोड़ा, अर्जुन माथुर, वीर राजवंत सिंह समेत अन्य मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement