देश में मैगी बननी शुरू हुई, पकने में लगेगा अभी कुछ और वक्त

मैगी की अग्नि परीक्षा अभी बाकी है. मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने भारत में उत्पादन तो शुरू कर दिया है, लेकिन बाजार में उतारने से पहले उसे मुंबई हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक तीन लैब से टेस्ट कराने होंगे. इनमें सेहत के लिए नुकसानदायक न पाए की सूरत में ही मैगी हमारी रसोई तक पहुंचेगी.

Advertisement
नेस्ले ने भारत के 3 प्लांट में मैगी का उत्पादन शुरू किया नेस्ले ने भारत के 3 प्लांट में मैगी का उत्पादन शुरू किया

विकास वशिष्ठ

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

नेस्ले ने भारत में मैगी नूडल्स बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि इसके हमारी रसोई में पहुंचने और पकने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा. स्विट्जरलैंड की इस कंपनी ने सोमवार से भारत के अपने तीन प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया.

मुंबई हाईकोर्ट के आदेश के बाद नेस्ले ने मैगी के अपने सभी वैरिएंट की जांच कराई थी. जांच में मैगी को सेहत के लिए नुकसानदायक न पाए जाने के बाद उत्पादन की अनुमति दी गई. फिलहाल कर्नाटक, पंजाब और गोवा में उत्पादन शुरू हुआ है.

Advertisement

पकने में इसलिए लगेगा वक्त
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक नेस्ले को अभी अपने नए माल की जांच भी देश की तीन अलग-अलग लैब से करानी है. इन तीनों टेस्ट में पास होने के बाद ही मैगी बाजार में उपलब्ध हो पाएगी. वैसे गुजरात और कर्नाटक सरकार मैगी से प्रतिबंध हटा चुकी हैं.

इस वजह से लगी थी रोक
मैगी में लेड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा तय सीमा से ज्यादा मिलने की वजह से देशभर में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद नेस्ले सभी स्टोर और दुकानों से मैगी का स्टॉक वापस ले लिया था. फिर दूसरे देशों में भी जांच कराई और अपनी मैगी को पास कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement