मैगी की 'वापसी' से पहले योगगुरु रामदेव ने लॉन्च किया आटा नूडल्स

योगगुरु रामदेव ने आखिरकार पतंजलि का आटा नूडल्स बाजार में उतार दिया है. हालांकि इसका औपचारिक ऐलान एक बड़े कार्यक्रम में करने की तैयारी है.

Advertisement
आटा नूडल्स परोसते योगगुरु रामदेव आटा नूडल्स परोसते योगगुरु रामदेव

aajtak.in

  • हरिद्वार,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

योगगुरु रामदेव ने आखिरकार पतंजलि का आटा नूडल्स बाजार में उतार दिया है. हालांकि इसका औपचारिक ऐलान एक बड़े कार्यक्रम में करने की तैयारी है.

बाबा रामदेव ने मैगी की तरह का यह उत्पाद कर्मचारियों के साथ साझा किया. इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखी गई.

सूत्रों के मुताबिक, बाबा रामदेव आटा नूडल्स की लॉन्चिंग बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, जिससे देशभर में मैगी के नाम से फैले डर को खत्म किया जा सके. साथ ही इस 'आटा मैगी' का बड़े स्तर पर प्रचार हो सके.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण राजधानी दिल्ली में 13 सितम्बर को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके आटा नूडल्स के अलावा कुछ अन्य उत्पादों को भी लॉन्च करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement