पंजाब विधानसभा में उस वक्त हंगामा मच गया जब किसानों के कर्ज माफी और आत्महत्याओं के मुद्दे पर सदन में नारेबाजी और हंगामा कर रहे अकाली दल के विधायकों ने आरोप लगाया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें अपनी सीट पर बैठे-बैठे गालियां दी हैं. जिसके बाद अकाली दल के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू से सदन में माफ़ी मांगने को लेकर अड़ गये हैं. उनका आरोप है कि उन्हें बेहद ही भद्दी और आपत्तिजनक गालियां नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से तब दी गई जब वो सदन में किसानों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
आपको बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र के पहले ही दिन अकाली दल ने पंजाब के पूर्व डीजीपी दिवंगत केपीएस गिल की श्रद्धांजलि को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.
गौरतलब है कि पंजाब की नवनियुक्त विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ था. यह बजट सत्र 14 जून से लेकर 23 जून तक चलेगा. इस सत्र में पंजाब की कैप्टन सरकार 20 जून को अपना पहला आम बजट पेश करेगी. लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी पार्टियों आम आदमी पार्टी और अकाली-बीजेपी गठबंधन ने तय कर लिया है कि किसानों के कर्ज माफी, किसानों की आत्महत्या, दलितों पर हो रहे हमले जैसे कई मुद्दों पर पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा.
सतेंदर चौहान