करीब 12 सालों से पंजाब में अपनों से उपेक्षा का शिकार होने के बाद सोमवार को बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इनके साथ इनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के भी बीजेपी छोड़ने की अफवाहों ने सिर उठा लिया. मंगलवार को खुद मिसेज सिद्धू मीडिया के सामने आईं और उन्होंने कहा कि मैंने रिजाइन नहीं किया लेकिन बीजेपी अच्छा नहीं कर रही है.
1. सिद्धू को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
2. मैंने बीजेपी से इस्तीफा नहीं दिया है.
3. सिद्धू के इस्तीफे देने की मुझे जानकारी नहीं थी.
4. राजनीति मेरे लिए कभी पेशा नहीं रहा.
5. पंजाब की सेवा करना सिद्धू का लक्ष्य हमेशा रहा है.
6. आम आदमी पार्टी एक नए विकल्प के तौर पर है.
7. मेरी नजर में सरकार ने अच्छा काम नहीं किया.
8. अकाली दल के साथ की जरूरत नहीं है.
9. आम आदमी पार्टी पंजाब में सही मुद्दे उठा रही है.
10. हमारा लक्ष्य पंजाबियों की समस्याएं दूर करना और पंजाब को बचाना है.
11. हम अवसरवादी नहीं हैं.
12. केजरीवाल के कई काम मुझे अच्छे लगते हैं.
13. पंजाब के अलावा और कोई विकल्प नहीं.
लव रघुवंशी