नेशनल जियोग्राफिक ने बनाई कोरोना वायरस पर फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

ये फिल्म UnitedByHope कैंपेन और चार भाग की सीरीज Facing the Pandemic का हिस्सा है, जिसमें एक्सपर्ट्स और इन्फ्लुएंसर्स कोरोना वायरस से निपटने के लिए बात करेंगे.

Advertisement
कोरोना वायरस कोरोना वायरस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में फैला हुआ है. ऐसे में अब साइंस चैनल नेशनल जियोग्राफिक ने कोरोना महामारी पर एक फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म का नाम है Combating COVID-19. ये सोमवार, 13 अप्रैल को टीवी पर आएगी.

इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे सिंगापुर के अधिकारियों ने अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए क्या जरूरी कदम उठाए. साथ ही इसमें ये भी दिखाया जाने वाला है कि कैसे तकनिकी और इंसान की शक्ति को मिलाकर अलग-अलग तरह के नए डिवाइस और मेथड बनाए गए जिससे नॉवेल कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिली.

Advertisement

ये फिल्म #UnitedByHope कैंपेन और चार भाग की सीरीज Facing the Pandemic का हिस्सा है, जिसमें एक्सपर्ट्स और इन्फ्लुएंसर्स कोरोना वायरस से निपटने के लिए बात करेंगे.

मलाइका-अमिताभ संग बॉलीवुड ने इस अंदाज में फैन्स को दी ईस्टर की बधाई

शिल्पा शेट्टी ने ईस्टर संग मिलाया सिबलिंग डे, बहन शमिता को लिखा इमोशनल पोस्ट

कोरोना ले रहा लोगों की जान

बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर में फैला हुआ है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस ने दुनियाभर में अपने पैर पसारे और अब ये रोज हजारों लोगों की जान ले रहा है. भारत में भी कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और बहुतों ने अपनी जान भी गंवा दी है. ऐसे में इस फिल्म का आना एक जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement