मलाइका-अमिताभ संग बॉलीवुड ने इस अंदाज में फैन्स को दी ईस्टर की बधाई

रविवार को ईस्टर का त्योहार है, ऐसे में स्टार्स और आम जनता भले घर से बाहर जाकर पार्टी ना कर सकती हो, लेकिन एक दूसरे को बधाई तो दे ही सकते हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन-मलाइका अरोड़ा अमिताभ बच्चन-मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बॉलीवुड के स्टार्स लॉकडाउन में जनता को खुश करने और सकारात्मक संदेश देकर उनका मन हल्का करने में लगे हुए हैं. देश और दुनिया के सभी लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन में रह रहे हैं और ऐसे में बॉलीवुड ने जनता को घर से एंटरटेन करने का बीड़ा उठाया हुआ है. ये स्टार्स खुद को तो बिजी रख ही रहे हैं साथ ही जनता को भी टाइमपास करने के टिप्स दे रहे हैं.

Advertisement

इसके साथ ही स्टार्स त्योहारों को भी घर के अन्दर ही मना रहे हैं. रविवार को ईस्टर का त्योहार है, ऐसे में स्टार्स और आम जनता भले घर से बाहर जाकर पार्टी ना कर सकती हो, लेकिन एक दूसरे को बधाई तो दे ही सकते हैं. बॉलीवुड के स्टार्स यही कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा, अमिताभ बच्चन समेत अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने फैन्स को ईस्टर की बधाई दी है. देखिए उनके पोस्ट:

अपने इन पोस्ट के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स ने जनता से सुरक्षित रहने और अपना ध्यान रखने का आग्रह किया है. अमिताभ ने पोस्ट में लिखा, 'सभी को सुरक्षित और खुशी भरा ईस्टर. मैं दुआ करता हूं कि हर त्योहार आपके लिए शांति और सुरक्षा लाए. प्रार्थना यही की, हर त्योहार, हर समाज का, सदा, शांति समृद्धि और प्रेम प्रदान करे.'

Advertisement

फैन्स का मन बहला रहे स्टार्स

बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में अपने आप को और जनता को एंटरटेन करने के नए-नए तरीके सुझा रहे हैं. कई कुकिंग कर रहे हैं तो कई सफाई कर रहे हैं. वहीं बहुत से स्टार्स लाइव वीडियो पर फैन्स से बातचीत करने में भी लगे हुए हैं.

इसके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सोनू सूद समेत कुछ अन्य सेलेब्स भी फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों और स्लम्स के लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement