नमस्ते लंदन: प्रिंस चार्ल्स से मिले PM मोदी, लिंगायत गुरु बसवेश्वर को दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा बुधवार रात प्रधानमंत्री रात को 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इसका प्रसारण कई देशों में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कॉमनवेल्थ देशों (चोगम) की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
प्रिंस चार्ल्स से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रिंस चार्ल्स से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोहित ग्रोवर / लवीना टंडन

  • नई दिल्ली/लंदन,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन में हैं. ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात के बाद उनका ब्रिटेन में कई व्यस्त कार्यक्रम है. आज रात प्रधानमंत्री 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम को भी संबोधित करने वाले हैं.

ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लंदन के अल्बर्ट-एमबैंकमेंट गार्डंस स्थित महान गुरु बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी. बसावेश्वरा 12वीं सदी के लिंगायत उपदेशक रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह करीब 4 बजे (भारतीय समयानुसार) लंदन पहुंचे. मोदी ने दोपहर करीब डेढ़ बजे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीसा मे से मुलाकात की. उन्होंने यहां प्रिंस चार्ल्स से भी मुलाकात की. दोनों ने एक साथ प्रदर्शनी में हिस्सा भी लिया. 

मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अपने देशवासियों के लिए हम साथ में काम करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलाएंस में ब्रिटेन के आने से इसकी ताकत बढ़ेगी और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी.

इस दौरान दोनों के बीच अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा अवैध शरणार्थियों को वापस भेजने वाले वाले एक समझौता ज्ञापन का आधिकारिक तौर पर नवीनीकरण किया जा सकता है, इस एमओयू की अवधि 2014 को समाप्त हो गई थी.

Advertisement

इसके अलावा बुधवार रात प्रधानमंत्री रात को 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इसका प्रसारण कई देशों में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कॉमनवेल्थ देशों (चोगम) की एक बैठक में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री यहां लंदन की थेम्स नदी के पास लिंगायत समुदाय के सुधारक रहे बासवन्ना को श्रद्धांजलि देंगे. इसको कर्नाटक के चुनावों के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

पीएम का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

शाम 5 बजे  - सीईओ से मुलाकात

रात 8.30 बजे - महारानी से मुलाकात

रात 9 बजे -  भारत की बात, सबके साथ (रात नौ बजे, भारतीय समयानुसार)

रात 10 बजे - चोगम प्रमुखों के साथ डिनर

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ समिट में शिरकत करने के लिए लंदन पहुंचे हैं. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर यूके के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने स्वागत किया था.

स्वीडन में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात स्वीडन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लवेन भी थे. उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों की स्वीडन के समाज को बनाने में भूमिका की तारीफ की. लवेन ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन में भारत विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है. यहां लोगों को संबोधित करने के बाद पीएम लंदन रवाना हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement