मोदी ने समझाए ईद-गुड फ्राइडे के रंग, लोग बोले- हिंदू नववर्ष क्यों भूले

प्रधानमंत्री जिस दौरान भाषण दे रहे थे उन्होंने कई बातों का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि हमारे देश में 'मंदिर में दिया, मस्जिद में सजदा, चर्च में प्रार्थना,गुरुद्वारे में सबद' की जाती है.

Advertisement
FILE PHOTO (PTI) FILE PHOTO (PTI)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

नई दिल्ली में एक इस्लामिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग अंदाज देखने को मिला. पीएम मोदी ने यहां जॉर्डन किंग जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन समेत कई भारतीय इस्लामिक स्कॉलरों की मौजूदगी में भारत और इस्लाम के महत्व को बताया. भाषण में जिस तरह पीएम मोदी ने उर्दू लहजे का इस्तेमाल किया वो सोशल मीडिया का विषय बन गया.

Advertisement

प्रधानमंत्री जिस दौरान भाषण दे रहे थे उन्होंने कई बातों का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि हमारे देश में 'मंदिर में दिया, मस्जिद में सजदा, चर्च में प्रार्थना,गुरुद्वारे में सबद' की जाती है.

वहीं पीएम ने भारत की विविधता का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे देश में होली का त्योहार, बौद्ध नववर्ष शुरू हुआ, माह के अंत में गुड फ्राइडे, बुद्ध जयंती, रमजान, इद उल फितर...कुछ उदाहरण हैं जो शांति और सौहार्द के पर्व हैं.

पीएम की इन्हीं बातों को सोशल मीडिया ने लपका. कुछ लोगों ने पीएम के इस अंदाज की तारीफ की तो कुछ ने आलोचना भी की. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा कि ''संघ वाले पीएम इस्लाम की बात कर रहे हैं, देश में काफी कुछ बदल रहा है''.  

वहीं ट्विटर पर एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, '' हिंदूवादी प्रधानमंत्री ईद, रमजान, गुड फ्राइडे की बात कर रहे हैं, लेकिन अपनी बात में हिंदू नववर्ष (विक्रम संवत) का जिक्र करना ही भूल गए''.  एक व्यक्ति ने लिखा कि मोदी का इस्लाम पर बोलना कुछ इसी तरह का है, जैसा कि ट्रंप का गन नीति पर बोलना हो.

Advertisement
भारत ने दिखाई अमन की राह

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को अमन की राह दिखाई. भारत की आबोहवा में सभी धर्मों की खुशबू है. दिल्ली सूफियाना की जगह है, यहां हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह भी है. पीएम ने कहा कि सांस्कृतिक विविधता ही हमारी पहचान है.

यहां पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण.... PM मोदी का कड़ा संदेश- अपने ही धर्म का नुकसान कर रहे हैं कट्टरपंथी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement