मुंबई पुलिस द्वारा बॉलीवुड स्टार्स और फिल्मों के मीम्स के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के मैसेज को तो आपने देखा ही होगा. अब नागपुर पुलिस ने भी कुछ ऐसे ही मजेदार मीम के जरिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है. यह मीम किसी और का नहीं बल्कि लोगों के पसंदीदा शो के पसंदीदा कैरेक्टर जेठालाल का है.
दरअसल, नागपुर पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के जेठालाल यानी दिलीप जोशी की मीम शेयर की है. इसमें जेठालाल मास्क लगाकर दुकान पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस मीम के साथ ही लिखा है- 'मास्क पहनने में क्या तपलीक (तकलीफ) है आपको?'. नागपुर पुलिस के मजेदार पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है. यूजर्स ट्विटर पर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- 'लगता है ट्विटर पर ये जागरुकता कैंपेन के तारक मेहता हैं.' एक और यूजर ने लिखा- 'जागरुकता फैलाने के लिए ये अलग ही लेवल है'. वहीं एक यूजर ने मीम पर चुटकी लेते हुए एक और मजेदार बात कही है. यूजर ने शो से जेठालाल और बबीता की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'अगर बबीता जी दिख गईं तो वे अपना मास्क तुरंत हटा देंगे.' एक और यूजर ने नागपुर पुलिस से एक और मीम बनाने की रिक्वेस्ट की है. उसने लिखा- 'जो लोग मास्क नाक और मुंह के नीचे पहन रहे हैं उनके लिए भी कुछ बना दीजिए'.
TV एक्ट्रेस आशका गोराडिया का बोल्ड अंदाज, समंदर किनारे किया योग
बर्थडे पर मां सुनीता कपूर ने सोनम को किया विश, पोस्ट लिखकर दी दुआएं
हाल ही में मुंबई पुलिस ने गुलाबो सिताबो फिल्म से जुड़ा एक मीम इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. अपनी एडवाइजरी पोस्ट में पुलिस ने गुलाबो सिताबो का एक स्टिल शेयर किया जिसमें आयुष्मान खुराना नजर आ रहे हैं और नीचे लिखा हुआ है- हमें गोद ले लो. बता दें अलग-अलग शहरों की पुलिस द्वारा इस मजेदार तरीके से लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश को हर किसी ने सराहा है. इस मामले में मुंबई पुलिस कई बार फिल्मों के मीम्स शेयर कर चुकी है.
aajtak.in