बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर वे मुंबई पहुंच गई हैं. वैसे सोनम अपने हसबेंड संग दिल्ली में रह रही थीं मगर लॉकडाउन खुलते ही सोनम कपूर अपने घर पहुंच गई हैं. वे लॉकडाउन फेज में अपनी फैमिली को बहुत मिस कर रही थीं. मगर वे अपना 35वां जन्मदिन अपनी फैमिली के साथ मुंबई में मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. सोनम की मां सुनीता कपूर ने भी जन्मदिन पर अपनी लाडली बेटी को विश किया है.
सुनीता कपूर ने इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर की 3 फोटो शेयर की हैं. उन्होंने सोनम कपूर की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए बहुत क्यूट भी लग रही हैं. तस्वीर के साथ सुनीता कपूर ने कैप्शन में लिखा है- मेरी डार्लिंग बेटी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. मेरी पहली पैदाइश. प्यारी, देखभाल करने वाली और दयालु. इसके साथ थोड़ी सी पगली भी. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा अपना चेहरा सूरज की रोशनी सा जगमगाता रखोगी. भगवान करे तुम्हें वो सब मिले बेटा जिसकी तुम इच्छा रखती हो. और हां बेटा, घर में तुम्हारा स्वागत है.
कटरीना कैफ ने शेयर किया अंडरवॉटर डाइविंग का वीडियो, ऋतिक रोशन ने किया कमेंट
बर्थडे के मौके पर सोनम के पति आनंद आहूजा ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया. उन्होंने एक क्यूट कॉमिक पोस्ट शेयर किया है. सोनम की सास प्रिया आहूजा ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है.
'म्यूजिशियन' बनीं कंगना, घर में पियानो पर बजाई लव स्टोरी की धुन
वीरे दी वेडिंग के सीक्वल में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर की पिछली फिल्म द जोया फैक्टर थी जिसमें वे दलकीर सलमान के अपोजिट नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना परचम लहराने में सफल नहीं हो पाई थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनम कपूर पॉपुलर मूवी ब्लाइंड के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. इसके अलावा चर्चा ये भी है कि वे वीरे दी वेडिंग के सीक्वल का भी हिस्सा होंगी.
aajtak.in