कोरोना वायरस और उसके चलते लॉकडाउन के कारण लोग वित्तीय असुरक्षा से सभी परेशान है. टीवी स्टार भी इससे परेशानी झेल रहे हैं. लॉकडाउन के कारण फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर ब्रेक लगा हुआ है. अब टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने इसके बारे में बात की है.
पैसों के संकट पर क्या बोलीं सायंतनी घोष?
सायंतनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, "संकट ऐसा है कि वे भुगतान से इनकार नहीं कर रहे हैं लेकिन वे भुगतान कैसे करेंगे. ऑफिस भी बंद हैं. हम सभी असुविधा का सामना कर रहे हैं. मेरे मामले में भी पेमेंट अटका हुआ है. मेरे पास कई जरूरी खर्चे हैं. मेरे पास मेरे घर की ईएमआई और कार ईएमआई है. हालांकि, सरकार ने इसमें ढील दी है कि 2-3 महीने के लिए इसे टाल दिया जाएगा लेकिन मुझे अपने घर को भी चलाना होगा. ये हमारे लिए असुविधा पैदा करने लगा है. मेरा दिल उन लोगों के लिए दुखता है जो दिहाड़ी मजदूर हैं और अभिनेता भी हैं, जिसने अभी काम शुरू किया है और अभी बेहतर स्थिति में नहीं है. ये हर किसी के लिए एक कठिन समय है. ”
जेल में इसलिए शिव की आराधना किया करते थे संजय दत्त, खोला राज
संजय दत्त को नहीं पड़ रहा लॉकडाउन से फर्क, बोले- 5 साल जेल में रहा हूं
वर्कफ्रंट पर सायंतनी घोष नागिन 4 में नजर आई थीं. शो में वो एक नागिन के कैरेक्टर में थी. अब शो से वो बाहर हो गई हैं. शो में उनके कैरेक्टर को मार दिया गया है. इसके बारे में एक इंटरव्यू में सायंतनी ने कहा था, “हां, मेरा कैरेक्टर खत्म हो गया है. एक शो के रूप में, नागिन दर्शकों को लंबे समय से एंटरटेन कर रहा है. शो को हाई पिच पर पहुंचाने के लिए और शॉक्ड पैदा करने की जरूरत होती है. क्रिएटिव टीम ने डिसाइड किया कि मेरे कैरेक्टर की मौत से शो को हाई पिच पर पहुंचाया जा सकता है.
aajtak.in