कांवड़ में दिखे गोल्डन बाबा के जलवे

मुजफ्फरनगर में इस समय आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है लाखो भोले के भक्त हरिद्वार से गंगा जल ले कर मुजफ्फरनगर के रास्ते से अपने अपने गंतव्य की और बढ़ रहे है. इस सैलाब में एक गोल्डन बाबा भी शामिल हैं जो गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.

Advertisement
गोल्डन बाबा के जलवे गोल्डन बाबा के जलवे

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

मुजफ्फरनगर में इस समय आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. लाखों भोले बाबा के भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर मुजफ्फरनगर के रास्ते से अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है. इस सैलाब में एक गोल्डन बाबा भी शामिल हैं जो गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.

भोले को खुश करने के लिए रंग बिरंगी कांवड़ के साथ भोले के जयकारे करते हुए भक्‍तों को देखने के लिए सड़कों पर इस समय भीड़ उमड़ी हुई है. हर भक्त की चाह है कि इस बार भोले की उस पर कृपा हो सभी अपने अपने ढंग से भोले बाबा को खुश करने के लिए हरिद्वार से जल भरकर अपने अपने गंतव्य को जा रहे हैं. इनमें आज ऐसा ही एक भक्त अपने काफिले के साथ मुजफ्फरनगर में देखने को मिला जो हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. इस भक्त का नाम है गोल्डन बाबा.

Advertisement

इन्होंने अपने शरीर पर नाम के मुताबिक लगभग 11 किलो सोना पहना हुआ है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. गोल्डन बाबा ने गले में सोने की मोटी मोटी चेन पहनी हुई है, हाथों पर सोने के कवच चढ़े है और उंगलियों में भारी भारी अगुंठिया पहनी हुई है. गोल्डन बाबा के साथ इनके सुरक्षा गार्ड भी है और 25 लोगों का एक दल इनके साथ चल रहा है.

गोल्डन बाबा के अनुसार इन्होंने कभी ये पता करने की कोशिश नहीं की कि इनके पास कितना सोना है क्योंकि ये सोने को ईष्ट देवी देवता मानते हैं. गोल्डन बाबा ने अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया कि वो क्या करते है. जब बाबा से पूछा गया कि उनका पता क्या है उन्होंने बस ये ही बताया कि वो दिल्ली के रहने वाले हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement