पीएम मोदी के कार्यक्रम में महिला सरपंच के हिजाब पर विवाद

पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की अतिसघन सुरक्षा के चलते मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने के लिए कहा गया था क्योंकि उससे महिला का चेहरा तक छिपा हुआ था. पुलिस का कहना है कि ये सुरक्षा जांच महिला पुलिस अधिकारी ही कर रहीं थीं.

Advertisement
महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को हिजाब की वजह से कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया. केरल की दो मुस्लिम महिला सरपंचों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाने से रोका और सुरक्षा जांच के लिए हिजाब हटाने के लिए कहा, विरोध में महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया.

Advertisement

केरल के वायनाड जिले की पंचायत सरपंच शहरबन सईदसलावी ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी दो अन्य साथियों को इसलिए कार्यक्रम हॉल में जाने से रोका गया क्योंकि वो काला हिजाब पहने हुए थीं. उन्होंने बताया कि हिजाब हटाने के बाद वो कार्यक्रम हॉल में शामिल हुईं लेकिन उन्हीं के राज्य से आने वाली दो अन्य महिला सरपंचों ने हिजाब हटाकर कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया.

महिला दिवस के कार्यक्रम में हंगामा बढ़ते देख केरल में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े कुछ अधिकारियों की दखल के बाद हिजाब पहने मुस्लिम महिलाओं को कार्यक्रम हॉल में जाने की अनुमति दी गई. पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की अतिसघन सुरक्षा के चलते मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने के लिए कहा गया था क्योंकि उससे महिला का चेहरा तक छिपा हुआ था. पुलिस का कहना है कि ये सुरक्षा जांच महिला पुलिस अधिकारी ही कर रहीं थीं और तलाशी के बाद महिलाओं को कार्यक्रम हॉल में जाने की अनुमति दे दी गई.

Advertisement

इस कार्यक्रम में यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के थोरा गांव की सरपंच शालिनी सिंह ने मुख्य मंच के निकट सुरक्षा घेरा तोड़कर मोदी की ओर जाने की कोशिश की. हालांकि महिला पुलिस कर्मी उन्हें तत्काल रोककर हॉल के बाहर कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला उनके गांव की दशा को लेकर यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोदी को ज्ञापन सौंपना चाहती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement