मुंबई: स्वाइन फ्लू से गर्भवती महिला की मौत, साल में तीसरी घटना

मुंबई में एक 30 वर्षीय गर्भवती महिला में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. इस साल मुंबई में स्वाइन फ्लू का यह तीसरा मामला है. पूरे महाराष्ट्र में इस साल स्वाइन फ्लू के चलते लगभग 210 मौतें हो चुकी हैं, वहीं लगभग 1100 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो

मोहित ग्रोवर

  • मुंबई,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

मुंबई में एक 30 वर्षीय गर्भवती महिला में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. इस साल मुंबई में स्वाइन फ्लू का यह तीसरा मामला है. पूरे महाराष्ट्र में इस साल स्वाइन फ्लू के चलते लगभग 210 मौतें हो चुकी हैं, वहीं लगभग 1100 मामले सामने आ चुके हैं. जानकारों का कहना है कि ऐसे अधिकतर मामले 22 से 45 साल की उम्र के बीच वाले लोगों में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिस महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये हैं, वह 34 हफ्ते से गर्भवती है. महिला इलाहाबाद से है जो कि कुछ समय पहले ही भाडंप शिफ्ट हुई थी. उन्होंने बताया कि महिला को अस्थमे की भी दिक्कत है, और काफी दिनों से बुखार, छाती के दर्द और खांसी से परेशान थी.

बीमारी के बाद महिला को 13 मई को सावित्री फूले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 16 मई को स्वाइन फ्लू को कंफर्म किया गया. जिसके बाद उन्हें सियॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें 11 बजे मृत घोषित किया गया था. घटना के बाद मुंबई समेत आस-पास के शहरों में जांच बढ़ाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement