बेटा करता था बलात्कार, मां ने दूसरे बेटे को सुपारी देकर करा दी हत्या

मुंबई में मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक मां ने यौन शोषण से तंग आकर अपने बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी. आरोप है कि मृतक अपनी सौतेली मां के साथ ही दुराचार करता था. उसी से परेशान होकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर

  • मुंबई,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

मुंबई में मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक मां ने यौन शोषण से तंग आकर अपने बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी. आरोप है कि मृतक अपनी सौतेली मां के साथ ही दुराचार करता था. उसी से परेशान होकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया.

ये सनसनीखेज वारदात मुंबई के भायंदर इलाके की है. जहां रहने वाला रमेश (बदला हुआ नाम) अपनी सौतेली मां का यौन शोषण करता था. इसके अलावा भी वह कई महिलाओं के साथ रेप कर चुका था. उसकी मां ने कई बार उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना. आखिरकार तंग आकर मां ने उसकी हत्या करवाने का प्लान बनाया.

Advertisement

जिसके चलते महिला ने अपने दूसरे बेटे राजेश (बदला हुआ नाम) को रमेश की हत्या करने के लिए तैयार कर लिया. इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए महिला ने अपने दूसरे बेटे को 50 हजार रुपये बतौर सुपारी दिए. इसके बाद राजेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रमेश की गला रेतकर हत्या कर दी.

आरोपियों ने हत्या के बाद रमेश की लाश को पानी में फेंक दिया. बीती 21 अगस्त को पुलिस ने उसका शव बरामद किया था. बाद में उसकी शिनाख्त कर ली गई. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि रमेश 19 अगस्त से ही घर से फरार था.

हालांकि, पुलिस ने जांच शुरु की तो पूरा मामला खुल गया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 6 महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था. वह उसकी हरकतों से तंग आ गई थी. जिसके बाद उसने रमेश की हत्या करवा दी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

महिला समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश किए गए, जहां से सभी को 23 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement