मुलायम का अखिलेश पर वार, जो पिता का न हुआ, किसी और का क्या होगा

मुलायम ने कहा कि उन्होंने चुनाव जीतने पर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया. देश में किसी और नेता ने अब तक ऐसा नहीं किया लेकिन अखिलेश ने अपने चाचा को ही मंत्रिमंडल से हटा दिया. मुलायम ने हाल के चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर भी बात की.

Advertisement
अखिलेश-मुलायम अखिलेश-मुलायम

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. मुलायम ने अपने गृहजिले मैनपुरी में पार्टी के एक कार्यक्रम में अखिलेश के बारे में कहा कि जो अपने पिता का नहीं हो सका, वो किसी का क्या होगा.

मुलायम ने कहा कि उन्होंने चुनाव जीतने पर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया. देश में किसी और नेता ने अब तक ऐसा नहीं किया लेकिन अखिलेश ने अपने चाचा को ही मंत्रिमंडल से हटा दिया. मुलायम ने हाल के चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर भी बात की.

Advertisement

गौरतलब है कि चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद उसपर अपनी ताजपोशी करा ली थी. साथ ही अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव को मंत्रिमंडल से तो मुलायम के करीबी अमर सिंह को पार्टी से ही निष्कासित कर दिया था.

मुलायम तभी से अखिलेश से नाराज चल रहे हैं, इसलिए उन्होंने चुनाव प्रचार से भी खुद को दूर रखा. हालांकि चुनाव के चलते वो अखिलेश के खिलाफ खुलकर कोई बड़ा बयान नहीं दे रहे थे लेकिन मैनपुरी पहुंचने पर उन्होंने साफ कहा कि जो अपने पिता का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement