मुलायम बोले- बाबरी मस्जिद बचाने में गई लोगों की जान, मुझे दुख हुआ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण के मतदान के दौरान अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए प्रचार करने आए लखनऊ पहुंचे मुलायम सिंह यादव से आजतक ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान मुलायम सिंह ने साफ कहा कि सरकार रहे न रहे लेकिन हम अपना वादा जरूर पूरा करेंगे.

Advertisement
मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण के मतदान के दौरान अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए प्रचार करने आए लखनऊ पहुंचे मुलायम सिंह यादव से आजतक ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान मुलायम सिंह ने साफ कहा कि सरकार रहे न रहे लेकिन हम अपना वादा जरूर पूरा करेंगे.

शिवपाल के लिए कैंपेनिंग करने के बाद अपर्णा के लिए प्रचार करने पहुंचे मुलायम ने कहा कि अपर्णा की जीत मुलायम की जीत है, पार्टी का सम्मान तो है ही इसकी जीत हमारा सम्मान होगा. अपर्णा अगर जीतेगी तो यहां बहुत काम करेगी.

Advertisement

रीता से है अपर्णा की टक्कर
आपको बता दें कि अपर्णा यादव लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से माना जा रहा है. रीता इसी सीट से पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर जीती थीं लेकिन चुनाव से कुछ महीनों पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था.

मुलायम ने याद दिलाए अपने वादे
- एक वादा हमने किया है कि लीवर, किडनी या कोई गंभीर बीमारी हो तो मरीज को देश-विदेश में मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा.
- अगर कोई बीमार हुआ और उसे दिल्ली, मुंबई या विदेश भेजना पड़े तो हम उसका इलाज कराएंगे.
- बीमारों का मुफ्त इलाज कराएंगे, सभी जानते हैं कि हम जो कहते हैं वो करते हैं.

साधा मोदी पर निशाना
वादों के नाम पर मुलायम सिंह ने मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी यूपी की वजह से पीएम हैं लेकिन उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया. मोदी ने 15 लाख का वायदा किया था लेकिन 15 रुपया भी नहीं दिया.

Advertisement

मैंने बहुत काम किया
अपने कामों की चर्चा करते हुए सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने बहुत काम किया पर लोग मेरे किए काम को भुना नहीं पा रहे. मुलायम ने यह बात भी दोहराई कि बहुमत मिलने के बाद अखिलेश को सीएम बनाया.

'मुझे दुख है'
बाबरी विध्वंस पर अपनी बात रखते हुए मुलायम सिंह ने कहा, 'मेरी जिम्मेदारी थी कि हम मस्जिद नहीं गिरने देंगे, मैंने कहा था जब तक मैं हूं ये नहीं गिरने देंगे. मुझे दुख है कि मस्जिद बचाने में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. मुसलमान भाइयों पर जब भी मुसीबत आई तो मुझे खड़ा होना पड़ा. अगर हमने कड़ी करवाई न की होती तो अल्पसंख्यकों को विश्वास टूट जाता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement