2015 में जो कारनामा कोई फिल्म नहीं कर पाई, वो MSG ने कर दिखाया?

इस साल बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में पहली एंट्री डेरा सच्चा सौदा प्रमुखगुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म MSG  ने की है. फिल्म के ट्विटर पेज पर शुक्रवार रात को दावा किया गया कि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बाबा राम रहीम ने तो बाकायदा फिल्म की सक्सेस पार्टी भी कर ली है.

Advertisement
MSG की सक्सेस पार्टी में राम रहीम MSG की सक्सेस पार्टी में राम रहीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

इस साल बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में पहली एंट्री डेरा सच्चा सौदा प्रमुखगुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म MSG  ने की है. फिल्म के ट्विटर पेज पर शुक्रवार रात को दावा किया गया कि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बाबा राम रहीम ने तो बाकायदा फिल्म की सक्सेस पार्टी भी कर ली है.

इस फिल्म ने पहले 6 दिन में लगभग 89 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. अभी MSG के शुक्रवार की कमाई के आंकड़े आने बाकी हैं. इन आंकड़ों के मिलने के बाद ही खबर की पुष्टि हो पाएगी कि वाकई इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. वैसे, ट्विटर पर भी सुबह से ही #MSG100CroreClub ट्रेंड कर रहा है.

इस साल MSG से पहले जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी, वो अक्षय कुमार की फिल्म बेबी है. बेबी से ट्रेड विश्लेषकों को 100 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी, हालांकि यह फिल्म 93 करोड़ के आंकड़े पर ही अटक गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement